
प्रधान के द्वारा चुनावी रंजिश में फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए निगोहां के भगवानपुर के बुजुर्ग चौकीदार व उनकी पत्नी ने आज लखनऊ के लोक भवन के बाहर आत्मदाह की कोशिश की लेकिन हजरतगंज पुलिस ने उन्हें बचा लिया।
इस दंपत्ति ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की थी। रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के इमलिहा के भगवानपुर के रहने वाले चौकीदार मनोहर लाल और उनकी पत्नी उर्मिला देवी गुरुवार सुबह 11: 05 बजे लगभग लोक भवन के बाहर पहुंचे।
पढ़ें : खाली पदों पर भर्ती की मांग, बीटीसी अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के पास किया प्रदर्शन
वहां जैसे ही मनोहर लाल और उनकी पत्नी ने मिट्टी का तेल का डिब्बा खोला वैसे ही हजरतगंज पुलिस ने उन्हें रोक लिया। वहीं पुलिस की सक्रियता से इन दोनों की जान बचा ली। दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चौकीदार मनोहर लाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान ने चुनावी रंजिश में मोहनलालगंज में फर्जी मुकदमे में फंसाया है।
चौकीदार का यह भी आरोप है कि प्रधान के साथ कुछ और नेता भी है जो दबाव बना रहे हैं। आए दिन धमकियां मिल रही है। चौकीदार ने ये भी आरोप लगाया कि प्रधान के दबाब में पुलिस व तहसील अफसर उसे जबरन प्रताड़ित कर रहे है।