
सहारनपुर । सहारनपुर में प्रथम चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूर्ण रूप से तैयारियां पूरी कर ली है ।उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है सहारनपुर में कल 4 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स लगाया गया है साथ ही कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट आदि की तैनाती कर दी गई है।पोलिंग पार्टी आज आपने अपने स्थानों पर हुई रवाना।