खेल
Trending

आईपीएल मैच से पहले इतना सन्नाटा क्यों पसरा है भाई !

पहले मैच में दर्शकों की बेरुखी का सामना कर चुके इकाना स्टेडियम में स्टेडियम फुल कराने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स प्रबंधन ने टिकट सस्ते करने सहित कई टोटके अजमाए लेकिन इसका कुछ खास फायदा मिलता नहीं दिख रहा है.

लखनऊ। भले ही पूरे देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की धूम मची हो लेकिन नवाबों की नगरी पर इस लीग का रंग चढ़ता नहीं दिख रहा है. इसे ऐसे समझ सकते है कि लगातार दूसरे मैच में भी मैच के टिकट बिकने में मुश्किल आ रही है.

वैसे पूर्व में कई इंटरनेशनल मुकाबलों की मेजबानी कर चुके इकाना स्टेडियम को पहली बार आईपीएल मैचों की मेजबानी मिली लेकिन दर्शकों की बेरुखी से लखनऊ फ्रेंचाइजी के प्रबंधन की पेशानी पर बल  ला दिया है.

ताजा हाल को समझे तो पहले मैच में दर्शकों की बेरुखी का सामना कर चुके इकाना स्टेडियम में स्टेडियम फुल कराने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स प्रबंधन ने टिकट सस्ते करने सहित कई टोटके अजमाए लेकिन इसका कुछ खास फायदा मिलता नहीं दिख  रहा है.

पेटीएम इनसाइडर के दोपहर तक के आंकड़ो के अनुसार मैच के सस्ते टिकट  कई कोशिशो के बाद भीनहीं बिक सके है,. वैसे आयोजकों ने स्टेडियम भरने की कवायद में पास देकर महंगे वाले स्डैड को भरने की पूरी कोशिश की. आंकड़ो के अनुसार पहले मैच की तरह दूसरे मैच से भी दर्शक दूरी बना सकते है.

आज लखनऊ और हैदराबाद के बीच दूसरे मैच शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे है  लेकिन अभी तक टिकट पूरे तरह से नहीं बिक सके हैं. इसकी पुष्टि पेटीएम की बुकिंग के ब्यौरे से की जा सकती है.

बात अगर एक अप्रैल को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मैच की करे तो  50 हजार दर्शक क्षमता वाले इकाना स्टेडियम में करीब 35 फ़ीसदी सीटें खाली रही और पहले मैच की मेजबान कर रहा लखनऊ का ये स्टेडियम खाली-खाली नजर आया.

पिछले मैच में दर्शकों का हाल देख कर ऐसा लगा कि स्टेडियम की खाली सीटे जैसे धूल की मोटी परत से ढंक  गयी हो. दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम प्रबंधन ने पूरी कोशिश की है वो स्टेडियम को भरे.  इसके लिए उसने  नामम्योहो दान फाउंडेशन और फूल वर्षा फाउंडेशन के सहयोग से 125 बच्चों को आमंत्रित किया है.

इन  मासूमों का उत्साह बढ़ाने के लिए फैन टी-शर्ट और एलएसजी फ्लैग भी दिए जायेंगे. वही  उनके लिए खान-पान की भी विशेष व्यवस्था होगी. एलएसजी के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट के इस फैसले की सराहना की जा सकती है लेकिन ये भी सोचा जा सकता है कि क्या इसके सहारे पूरा स्टेडियम भर जायेगा.

वैसे टिकट भले ही सस्ते हो गए है लेकिन लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों  के सामने कई चुनौती अभी भी है. महंगे टिकट के साथ दूरी, खराब व्यवस्था और पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होन भी बड़ी परेशानी का सबब है.

वही पहले मैच देखने आये कुछ लोगों ने बताया कि  स्टेडियम तो ओला, उबर बुक करके पहुंच तो गए लेकिन वापसी में पसीने छूट गए.  दूसरी तरफ रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम  प्रबंधन तय ही नहीं कर पा रहा है किसको कंप्लीमेंट्री पास देना है या नहीं.

लखनऊ सुपरजाइंट्स  कंप्लीमेंट्री पास को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. वहीं मीडिया को लिमिटेड कंप्लीमेंट्री पास मिले है. क्रिकेट प्रेमियों के अनुसार ज्यादा पास मिले तो वो आम लोगों को मैच दिखाने के लिए उत्साहित करेंगे. अगर कंप्लीमेंट्री पास ज्यादा से ज्यादा बांटे जायेंगे तो स्टेडियम भर ही जाएगा.

पढ़ें : इकाना : आईपीएल के टिकट के रेट कम करने की आखिर क्या थी मज़बूरी

बताते चले कि पिछले मैच में  50 हजार दर्शक क्षमता वाले इकाना स्टेडियम में करीब 35 फ़ीसदी सीटें खाली रही थी. कह सकते है कि  होम ग्राउंड पर खेल रही पहली बार लखनऊ की टीम को दिल्ली के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक समर्थन नहीं मिल सका.

फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

दरअसल प्रबंधक की प्रचार- नीति काफी कमजोर रही. हर चीज पर प्रबंधक पैसा पानी की तरह बहाया लेकिन इस मामले में आयोजक कमजोर साबित हुए. इतना ही नहीं मैच से एक दिन पहले आयोजकों ने थोड़ी कोशिश जरूर की लेकिन वो काफी नहीं थी.

हालांकि हालत देख कर ऐसा नहीं लग रहा है कि  आयोजकों ने पिछले मैच से कोई सीख ली है. वैसे इकाना स्टेडियम इंटरनेशनल मैच में खराब पिच की वजह से पहले बीसीसीआई के रडार पर है. अब आईपीएल मैचों में दर्शकों के न पहुंचने से न सिर्फ इकाना बल्कि लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का प्रबंधन भी परेशान है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button