नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद रंग का दूध, देखने वालों की लगी भीड़
बस्ती जिले के नगर पंचायत बभनान के सुभाष नगर वार्ड में बभनान हर्रेया मार्ग पर एक नीम की पेड़ की डाली से अनवरत सफेद तरल पदार्थ का स्राव हो रहा है।

बस्ती । जिले में एक पुराने नीम के एक पेड़ से अचानक सफेद रंग का द्रव जैसा पदार्थ निकलने लगा। ग्रामीणों ने देखा तो वहां भीड़ एकत्र हो गई। धीरे-धीरे खबर आसपास के गांवों में फैल गई। फिर क्या था वहां पर लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है । लोग इसे ईश्वर का चमत्कार बताने लगे। पेड़ की पूजा शुरू हो गई। बताया कि इस दृश्य को देखने के लिए गांव के अलावा आसपास से महिलाएं व पुरुष काफी संख्या में एकत्र हो रहे हैं।
नीम के पेड़ से निकल रहा तरल पदार्थ की धारा ,दैवीय मान हो रहा पूजा पाठ हिन्दू धर्म मे ऐसा माना जाता है कि नीम के पेड़ पर शीतला माता का वास रहता है इसीकारण उनके जड़ में धार दी जाती है, आप को बता दे कि बस्ती जिले के नगर पंचायत बभनान के सुभाष नगर वार्ड में बभनान हर्रेया मार्ग पर एक नीम की पेड़ की डाली से अनवरत सफेद तरल पदार्थ का स्राव हो रहा है। जब स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी तो दैवीय शक्ति मान कर चर्चा करने लगे। धीरे-धीरे यह बात पूरे कस्बे में फैल गई और वहां भीड़ लग गई । इस बीच कई लोगों ने इसे दैवी चमत्कार मानते हुए वहां पूजा पाठ शुरू कर दिया साथ ही पैसे व पुष्प भी चढ़ा रहे हैं। यहां लगातार लोगों का तांता लगा है।
पढ़े : लखनऊ का हुनरबाज़ के ब्रांड एम्बेसडर बने नागेन्द्र
शनिवार की सुबह से ही वहां ना सिर्फ स्थानीय लोगों का तांता लगा है, बल्कि दूर-दराज से भी लोग वाहन बुक करा कर वहां पहुंच रहे हैं और पूजा पाठ कर रहे हैं।लोगों ने भजन-कीर्तन करते हुए नीम के पेड़ पर चुनरी भी चढ़ा रहे ।स्थानीय लोगों का कहना है कि दैवी चमत्कार से नीम के पेड़ से दूध की धारा वह रही है ।कई लोग इस सफेद तरल पदार्थ को प्रसाद मानकर ग्रहण भी कर रहे हैं ।उनका कहना है कि इसका स्वाद नारियल की तरह है। इसी के लोगो को ये विश्वास हो रहा है कि ये शीतला माता का कोई चमत्कार है।जिसको लेकर अब ये नीम का वृक्ष लोगो के आस्था का विषय बना हुआ है।