अल्लाह की रजा में बीता रहमत का पहला अशरा, मगफिरत का अशरा शुरू
रोजेदारों की पूरी कोशिश रहेगी कि वह खूब इबादत कर अल्लाह से मगफिरत तलब करें।

लखनऊ। मुकद्दस रमजान का दसवां रोजा व पहला अशरा रहमत का अल्लाह की रजा में बीता। रोजेदारों ने रोजा, नमाज, तिलावत, तस्बीहए खैरात व जकात के जरिए अल्लाह को राजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तहज्जुद, इशराक, चाश्त, सलातुल अव्वाबीन, सलातुल तस्बीह की नमाज कसरत से पढ़ी। दस दिन तक अल्लाह की रहमत खास तौर पर मुसलमानों पर बराबर बरसी।
नेकियों व रोजी ,कमाई में वृद्धि हुई। वहीं रविवार की शाम से रमजान का दूसरा अशरा मगफिरत का शुरू हो गया। रोजेदारों की पूरी कोशिश रहेगी कि वह खूब इबादत कर अल्लाह से मगफिरत तलब करें। करीब चौदह घंटा का रोजा लोगों के सब्र का इम्तिहान ले रहा है। तीस दिनों तक चलने वाले इस मुकद्दस रमजान को तीन हिस्सों में बांटा गया है।
पढ़ें : ठेका उठने से खफा ई-रिक्शा चालकों ने लगाया जाम
रमजान का पहला अशरा रहमत दूसरा मगफिरतए तीसरा जहन्नम से आजादी का है। मालूम हुआ कि ये महीना रहमतए मगफिरत और जहन्नम से आजादी का महीना है। लिहाजा इस रहमतए मगफिरत और जहन्नम से आजादी के इनाम की खुशी में हमें ईद मनाने का मौका मिलेगा। रविवार को शहर की कई मस्जिदों में चल रही तरावीह का दूसरा दौर मुकम्मल हो गया। जिन मस्जिदों में तीन पारे पढ़े जा रहे थे। वहां कुराअन मुकम्मल हुआ।