प्रयागराज : होटल के कमरे में मिला डिप्टी सीएमओ का शव
मूल रूप से वाराणसी के पांडेयपुर के रहने वाले डॉ. सुनील कुमार सिंह प्रयागराज में संचारी रोग के नोडल अधिकारी थे

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह का एक होटल के कमरे में फंदे से लटकता शव मिला. मूल रूप से वाराणसी के पांडेयपुर के रहने वाले डॉ. सुनील कुमार सिंह प्रयागराज में संचारी रोग के नोडल अधिकारी थे.
वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शव की हालत देख अंदेशा जताया कि ये सुसाइड नहीं, बल्कि हत्या है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिविल लाइन के होटल विट्ठल के कमरे मेंडिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह का शव मिला जिसे सोमवार सुबह सबसे पहले होटल के कर्मचारियों ने देखा था और फिर सीएमओ को फोन किया गया.
होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, मास्टर की से खोला गया दरवाजा
जानकारी मिलने पर प्रभारी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और लगभग 10.30 बजे पुलिस भी मौके पर आ गयी थी. वही होटल के कमरा नंबर 106 जिसमे डिप्टी सीएमओ रहते थे, के दरवाजे को मास्टर चाबी से ओपन करने के बाद फोरेंसिक टीम ने कमरे में साक्ष्य जुटाए हैं।
सुनील कुमार सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि प्रयागराज पोस्टिंग से पहले वो मिर्जापुर में तैनात थे. उनकी अगस्त 2022 में प्रयागराज में पोस्टिंग हुई थी. वो इस होटल में इसलिए रहने लगे कि होटल सीएमओ कार्यालय से 4 किमी. दूर था.

डॉक्टर्स ने ये भी बताया कि वो काफी मिलनसार थे और उनका किसी से विवाद नहीं था. वही जानकारी होने पर डीएम संजय कुमार खत्री और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा सहित एसीपी आकाश कुल्हारी भी मौके पर पहुंच गए. इस मामले में पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पढ़ें : उमेश पाल की हत्या की साजिश बरेली जेल से रची गई थी
फिलहाल होटल के सीसीटीवी की पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने परिवार के लोगों को जानकारी भेजी है, डॉक्टर के पिता घनश्याम सिंह यूपी कॉलेज बनारस में प्रोफेसर थे. वही कमरे के एक कोने में बैग रखा हुआ मिला और बेड से गद्दा जमीन पर लटका मिला और सामान भी अस्त-व्यस्त मिला.
इस मामले में पुलिस की एक टीम स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारियों के बयान ले रही है तो , दूसरी टीम सामान की जांच, परिवार से संपर्क और सीसीटीवी की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह पता चल पायेगी.

बताते चले कि डॉ. सुनील कुमार सिंह ड्यूटी के बाद होटल के कमरा नंबर 106 में ही रहते थे। सोमवार सुबह जब होटल का स्टाफ कमरे पर पहुंचा, तो कमरा नहीं खुला और कई बार आवाज देने के बाद कर्मचारी ने रिसेप्शन पर जानकारी दी. फिर होटल स्टाफ द्वारा मास्टर की से दरवाजा खोलने पर कमरे में बेड शीट के फंदे पर शव मिला.