
हमीरपुर । हमीरपुर में तीन नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में दूसरे चरण में मतदान होना है। जिसकी रूपरेखा बनाते हुए पुलिस और प्रशासन ने आज प्रेस कांफ्रेंस की और बताया की हमीरपुर में 20 बूथ अति संवेदनशील 10 अति संवेदनशील प्लस और संवेदनशील 33 बूथ हैं। तो वहीं ज़िले को 11 जोन में बांटा गया है।
हमीरपुर में तीन नगर पालिकाएं हमीरपुर मौदहा और राठ हैं। जबकि चार नगर पंचायत कुरारा, सुमेरपुर, सरीला और गोहांड हैं। इन सातों सीट पर निष्पक्ष चुनाओ करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण त्रिपाठी ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बताया की हमीरपुर में 11 मई को मतदान होना है, जिसके लिए 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 22 हज़ार 351 मतदाता बढ़े हैं। ऐसे में कुल 2 लाख 328 मतदाता 11 मई को मतदान करते हुए अपना चेयरमैन चुनेंगे।
पढ़ें : बैलट पेपर से ही कराया जाये निकाय चुनाव : मायावती
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया की चुनाओं निष्पक्ष और पारदर्शी को इसके लिए ज़िले को 11 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। सोशल मीडिया सेल को एक्टिव किया गया है। अगर कोई गलत पोस्ट डालता है तो उसपर सख्त कार्यवाही के निर्देश हैं। पांच जनपदों से घिरे हमीरपुर की सीमाओं पर स्टैटिक चेकपोस्ट बनाई जाएगी। जहां पुलिस और मजिस्ट्रेट को ड्यूटी होगी।