पुलिस को अतीक के ऑफिस में मिले खून के धब्बे और चाकू
रिपोर्ट के अनुसार अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में खून के धब्बे और चाकू मिले है और साथ में साड़ी और खून से सने अन्य कपड़े भी मिले हैं

माफिया और राजनेता अतीक अहमद भले ही इस दुनिया से चला गया है लेकिन उसके मर्डर के बाद से पुलिस लगातार जांच कर रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार गैंगस्टर के ध्वस्त कार्यालय के अंदर से पुलिस को खून के कुछ धब्बे मिले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में खून के धब्बे और चाकू मिले है और साथ में साड़ी और खून से सने अन्य कपड़े भी मिले हैं। अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है।
दरअसल पुलिस को जांच के दौरान खून के धब्बे और चाकू मिले हैं। इसके अलावा खून से सने कपड़े मिले हैं। अतीक के दफ्तर में खून से सनी चूड़ियां भी मिली हैं। प्रयागराज के चकिया में माफिया अतीक अहमद का दफ्तर है। यह दफ्तर खंडहर हो चुका है। यहां सोमवार को यूपी पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची।
पढ़े : प्रयागराज : होटल के कमरे में मिला डिप्टी सीएमओ का शव
यहां खून के धब्बे दिखाई दिए। सीढ़ियों पर खून के ताजे धब्बे दिखाई दे रहे हैं। पहले तल पर एक महिला की साड़ी और कुछ अंडर गारमेंट्स पुलिस को मिले हैं। आशंका है कि किसी महिला की यहां हत्या की गई है। इसके बाद उसका शव कहीं बाहर फेंक दिया गया।
इस मामले में रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज एसपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि मुझे खुद जांच में सीढ़ी के पास और रसोई के बगल में खून के धब्बे मिले हैं। अब एफएसएल की टीम मौके पर जांच करेगी और सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल होगी। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि ये खून के धब्बे किसके थे।