अवैध आतिशबाजी सामग्री के दो सौदागरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुलंदशहर । बारूद और आतिशबाजी की सामग्री बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा। एएसपी अनुकृति शर्मा ने देर रात दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर प्लास्टिक के 27 कट्टे और 34 कार्टून पटाखे और बम किये बरामद। बरामद आतिशबाजी की सामग्री की कीमत बताई जा रही है 10 लाख रुपये से अधिक।
निकाय चुनाव में जीत का जश्न के लिए स्टोर की गई थी आतिशबाजी सामग्री। बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोतीबाग और डिप्टीगंज क्षेत्र में पुलिस ने बरामद की 737 किलोग्राम वजन की सामग्री। नगर निकाय चुनाव को लेकर एसपी अनुकृति शर्मा के नेतृत्व कोतवाली नगर क्षेत्र में जगह जगह की गई छापेमारी में लाखों रुपए अवैध तरीके से बिक्री के लिए रखे गए पटाखे पुलिस ने किए बरामद। आपको बताते चलें कि आज एएसपी अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में की गई छापेमारी में कोतवाली नगर क्षेत्र के मोती बाग और डिप्टी गंज क्षेत्र में कई दुकानों पर की गई छापेमारी तो भारी मात्रा में बिक्री के लिए रखे गए अवैध पटाखे हुए बरामद ।
पढ़ें : 14 साल बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की जेल से हुई रिहाई
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व थाना अगौता क्षेत्र में अवैध तरीके से बिक्री के लिए रखे हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखों पर पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जप्त कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया की थाना अगोता क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध पटाखे मिले थे जिन को जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। तो उसी को आधार बनाकर आज कोतवाली नगर क्षेत्र में जगह-जगह दुकानों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
जिनकी कीमत लगभग कई लाख के आसपास है।और कहा की अवैध तरीके से पटाखे बना रहे या बेच रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। और आगे भी छापेमारी की जा रही है जहां जहां पर भी नगर में इस तरह अवैध पटाखों का कारोबार किए जा रहे हैं छापेमारी जारी रहेगी और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।