
देहरादून : जैसे-जैसे गर्मी के तेवर बढ़ते जा रहे है वैसे-वैसे लोग हिल स्टेशनों की ओर रुख करने की योजना बनाने लगे है. इनमे भी यूपी, दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से ऐसे लोग बड़ी संख्या है जो मसूरी जाते है. हालांकि पर्यटकों को देहरादून-मसूरी रूट पर लगने वाले जाम से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
दरअसल भारी भीड़ के चलते दिल्ली-यूपी सहित स्थानीय पर्यटक भी कभी-कभी घंटों जाम में फंसे रहते हैं. वैसे मसूरी में पर्यटक सर्दियों में भी बर्फबारी का लुत्फ उठाने आते है जिनके सामने जाम की मुश्किल बढ़ जाती है.
इन हालत से निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना बनाई है जिसके मूर्तरूप लेने से पर्यटकों की यात्रा सुगम हो जाएगी. योजना में देहरादून-किमाड़ी मार्ग का चौड़ीकरण करके देहरादून-मसूरी रोड पर दबाव कम किया जायेगा. इस सड़क के चौड़ी होने से मसूरी को भी जाम से राहत मिलेगी.
उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को मिलेगी राहत
इस दिशा में उत्तराखंड के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी को मंगलवार को नई दिल्ली में हुई मुलाकात में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इस बात का भरोसा दिलाया. मुलाकात में जोशी ने देहरादून से किमाड़ी सड़क के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण का अनुरोध किया.
जोशी ने मसूरी में प्रस्तावित तीन किमी लम्बी टनल के शिलान्यास के लिए भी केंद्रीय मंत्री को आमंत्रण दिया है जिसके लिये गडकरी ने हामी भी भर दी है. दूसरी ओर देहरादून शहर के चार पार्कों के सौंदर्यीकरण को शहरी विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है.
पढ़ें : नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने गांव-गांव में घर-घर तक पहुंचाया स्वच्छ पेयजल
नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि शहरी विकास विभाग ने डेढ़ करोड़ रुपये बजट जारी किया है. इसमें यमुना कालोनी में 1.71 करोड़ रुपये की लागत से पार्क का सौंदर्यीकरण होगा जिसका शिलान्यास जनवरी माह में हो चुका है जिसके लिए 78 लाख रुपये का बजट जारी हो चुका है.
गणेश विहार पार्क में 94 लाख से विकास कार्य होने हैं जिसके लिए 27 लाख रुपये जारी हुए हैं. वही नेहरू कालोनी में पार्क के विकास कार्य के लिए 28 लाख रुपये मंजूर हुए है, यहाँ 90 लाख से काम होना है.
डांडा लखौंड स्थित पार्क में विकास कार्यों के लिए 1.16 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. इन पार्कों में बच्चों के खेलने, वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के पर्याप्त इंतजाम के साथ फूल-पौधो को भी लगाया जा चुका है.