
पीलीभीत। जिले में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से छप्पर पोश घर में आग लग गई जिसमे नगदी,कपड़े अनाज,बर्तन सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया वही बताया जा रहा है एक मंदबुद्धि का युवक आग में जिंदा जलने से बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वही बताया जा रहा है महिला दाने-दाने के लिए मोहताज हो गई है। वही पीड़िता के पास अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी मदद के लिए नहीं पहुंचा है।
दरअसल घटना जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के बंडा बिलसंडा रोड की मंडी समिति के पास की है। जहां की रहने वाली विधवा महिला पार्वती देवी ने बताया कि वह रात में चाय बना रही थी किसी तरह गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया और पूरे घर में आग लग गई जिसमें पीड़िता का मंदबुद्धि का बेटा रोहिताश आग की लपटों में घिर गया तभी पार्वती हिम्मत जुटाकर जलती आग में कूद पड़ी और अपने बेटे को बाहर खींच लाई और जिंदा जलने से बचा लिया। वही शोर शराबा होने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पंप चला कर किसी तरह आग पर काबू पाया। वही पीड़िता का कहना है उसकी कच्ची ग्रस्थी उजड़ने के बाद से अब कोई भी अधिकारी मौके पर जांच करने नहीं आया है।