निकाय चुनाव : सीएम योगी की पहली जनसभा 24 अप्रैल को सहारनपुर में
कुल 75 जनसभाओ को करेंगे संबोधित

लखनऊ: यूपी में होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टी अच्छे प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है. इसमें भाजपा का सभी 17 नगर निगम के साथ जिला मुख्यालयों सहित बड़ी नगर पालिका परिषद व प्रमुख नगर पंचायतों में जीत का लक्ष्य है.
इसके चलते सभी जिलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की चुनावी सभाओं की मांग हो रही है.
इस दिशा में मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री हर जिले में एक कार्यक्रम करेंगे. इसमें सीएम की पहली जनसभा 24 अप्रैल को सहारनपुर में होगी. इसके साथ इसी दिन सीएम शामली और अमरोहा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रस्तावित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पढ़ें : एक माह से फरार चल रहा अमृतपाल सिंह मोगा से गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 75 जनसभाओ को संबोधित करेंगे.
वही जनसभा और चुनावी दौरे का कार्यक्रम इस तरह बनाया गया है कि मुख्यमंत्री की प्रतिदिन एक से अधिक जिलों में सभाएं हो. दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 24 अप्रैल को गाजियाबाद में पहली चुनावी सभा करेंगी.
बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं. हालांकि यूपी में नगर निकाय चुनाव व विधानसभा के चलते वो अभी दो दिन ही कार्यक्रम तय करेंगे. सीएम योगी की कर्नाटक में 26 अप्रैल और 30 अप्रैल को चुनावी सभाएं होंगी.