
हमीरपुर। जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में प्रदेश में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह जिलाधिकारी चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया।
जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में प्रदेश टॉप 10 में मेधावी छात्रों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले जनपद के 3 छात्रों को जिलाधिकारी ने शील्ड, मेडल ,पुस्तक डायरी पेन व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तथा उन्हें मिष्ठान खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिसमें इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में 5 वीं रैंक पाने वाले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र शिवम कुमार को तथा हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में 9वीं रैंक पाने वाले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर के ही छात्र श्रेयांश तथा हाईस्कूल में ही 10 वीं रैंक पाने वाले श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमेरपुर के छात्र अंश साहू को सम्मानित करते हुए मेधावी विद्यार्थियों को इसी प्रकार आगे मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।