उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलेंगे 81 चुनाव चिन्ह, जाने क्या-क्या है लिस्ट में 

81 चुनाव चिन्ह में 39 चुनाव चिह्न महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए है. वही 42 चिह्न पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सदस्य पद पर लड़ने वालों के लिए तय हुए हैं

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. हालांकि इन चुनावो में बड़ी संख्या निर्दलीय उम्मीदवारों की भी होगी. इसको देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने 81 चुनाव चिन्ह मुक्त प्रतीक घोषित कर दिए है.

निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. वैसे  राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ सकेंगे.

जानकारी के अनुसार  निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए जारी 81 चुनाव चिन्ह में 39 चुनाव चिह्न महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए है. वही 42 चिह्न पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सदस्य पद पर लड़ने वालों के लिए तय हुए हैं.

महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चिह्न

शटल, अनार, अलावा और आदमी, पानी का नल, ऊन का गोला, कंघा, टेबल लैंप, गुल्ली डंडा, छत का पंखा, फरसा, केले का पेड़, चिड़िया का घोसला, गदा, जीप, पहिया, टेबल फैन, फूल और घास, फसल काटता किसान, दमकल (आग बुझाने की गाड़ी), भगोना, पानी की बोतल, स्कूल बैग, हल, रेल का इंजन, कुर्सी सहित डाइनिंग टेबल, लड़का लड़की, हथौड़ा, सितारा, शहनाई, स्कूटर, सरौता, सुराही, सैनिक, शंख, रिक्शा, तलवार, लट्टू, वायुयान, वृक्ष।

पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सदस्य पद के लिए चिह्न

अनाज ओसाता हुआ किसान, ओखली, आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, खड़ांऊ, कलम और दवात, गमला, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, कुल्हाड़ी, घंटी, केला, चश्मा, तरकश, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला चाबी, तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू, धान का पौधा, ढोलक, नाव, पत्तियां, पेपर वेट, बिजली का बल्ब, पुल, पैंसिल, कुर्सी, फावड़ा, बैलगाड़ी, पेचकस, भुट्टा, बंदूक, मोटर साइकिल।

पढ़ें : पर्यावरण के प्रति सबको निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी : सीएम योगी 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button