
लखनऊ। सिख यंग मेंस असोसिएशन की ओर से आलमबाग चंदरनगर स्थित गुरुतेग बहादुर भवन की होम्योपैथिक डिस्पेंसरी को दोबारा शुरु हुई। डिस्पेंसरी की पुन: शुरुआत सिख समाज के सरंक्षकों ने सोमवार को की। सिख समाज की ओर से वर्षों से लोगों की सेवा में होम्योपैथी डिस्पेंसरी संचालित रही है।
शबद-कीर्तन के बाद गुरु महाराज के चरणों में अरदास की गई। सिख समाज के प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह बहल ने बताया कि डिस्पेंसरी सोमवार से शुक्रवार को शाम 6 से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। चिकित्सक डॉ एमएस अरोरा, डॉ नाजिया हसन, डॉ शिल्पी गुप्ता सहित अन्य सेवादार लोगों को चिकित्सकीय सेवाएं देंगे।
पढ़ें : तबीयत ख़राब होने के बाद आजम खान अस्पताल में कराये गए भर्ती