हमीरपुर का रहने वाला है हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह पर 14 मुकदमे दर्ज
पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में मां के अलावा एक भाई है। इसका भाई पिन्टू सिंह चाय नाश्ते की दुकान चलाता है।

हमीरपुर। प्रयागराज के काल्विंग अस्पताल में शनिवार रात पुलिस कस्टडी ताबड़तोड़ फायरिंग कर जिन तीन शूटरों ने माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को मौत मामले का एक शूटर हमीरपुर जनपद के थाना कुरारा कस्बे के वार्ड छह रामलीला मैदान निवासी सनी सिंह पुत्र जगत सिंह बताया जा रहा है।
अतीक व उसके भाई की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही छानबीन करने पहुंची। हत्यारोपी सनी सिंह थाना कुरारा का हिस्ट्रीशीटर भी है। इस हत्यारोपी पर थाना कुरारा में 14 मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। यह काफी समय से अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था। यह पिछले करीब पांच साल से अपने घर नहीं आया है। अपने हिस्से की जमीन जायदाद बेचकर चला गया था। इसके पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में मां के अलावा एक भाई है। इसका भाई पिन्टू सिंह चाय नाश्ते की दुकान चलाता है। आपराधिक मामले में लिप्त होने व घर से बाहर रहने के चलते हत्यारोपी सनी अभी तक अविवाहित है। थाना पुलिस को इस हिस्ट्रीशीटर की तलाश थी।
अतीक अहमद व अशरफ के हत्यारोपी का नाम जिले से जुड़ने के बाद अलर्ट, शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस तैनात, पुलिस के आलाधिकारियों ने जिले के विभिन्न इलाकों का किया भ्रमण, हत्यारोपी सनी सिंह हमीरपुर के कुरारा कस्बे का रहने वाला है l सनी सिंह उर्फ पुराने पुत्र जगत सिंह निवासी रामलीला मैदान कुरारा है जो हिस्ट्रीशीटर हैl इस पर 18 मुकदमे बताए जा रहे हैं lपिछले 12 साल से फरार था,लूट हत्या जैसे कई संगीन मुकदमो में नामदज है ,पिता जगत सिंह की मौत 20 साल पहले मौत हो चुकी है,माँ का नाम कृषणा देवी जो अपने मायके समेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में रह रही हैं,पहला मामला कुरारा का है जहां उसने बाबु यादव को गोली मारी थी,लेकीन वो बच गया था।