
लखनऊ। सीएमएस के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफ-2023) सोमवार से सीएमएस कानपुर रोड आडिटोरियम में शुरू हो गया। महोत्सव का उद्घाटन उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इस अवसर पर अभिनेता सुदेश बेरी की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। बाल फिल्मोत्सव के पहले शो पर लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों से आये बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की उपस्थिति ने इस आयोजन की सार्थकता सिद्ध कर दी।
फिल्मोत्सव का आयोजन 10 से 18 अप्रैल तक सीएमएस कानपुर रोड आडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास करना है।बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने कहा कि बच्चे बचपन में जो देखते हैं वही बड़े होकर बन जाते हैं। इस फिल्म महोत्सव में बच्चों के अच्छी-अच्छी बाल फिल्में नि:शुल्क दिखाई जा रही है, जिससे बच्चों में नैतिकता का विकास होगा।
पढ़ें : बैलट पेपर से ही कराया जाये निकाय चुनाव : मायावती
इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में लखनऊ आये विशिष्ट अतिथियों ने इस ऐतिहासिक आयोजन पर अपने विचार व्यक्त किये। पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म अभिनेता सुदेश बेरी ने कहा कि बच्चों के चारित्रिक व नैतिक विकास के लिए फिल्म जैसे सशक्त माध्यम का उपयोग सीएमएस की एक अनूठी पहल है। स्कूल संस्थापक डा. जगदीश गांधी ने कहा कि स्कूल देश का पहला स्कूल है जो इस तरह का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है, जिसमें खास तौर से बच्चों के लिए बनायी गयी चारित्रिक गुणों से परिपूर्ण बाल फिल्में नि:शुल्क प्रदर्शित की जाती हैं।