बुलंदशहर में पुलिस की कार व बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़
दो घायल अपराधी सहित तीन गिरफ्तार

बुलंदशहर। जनपद मे तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार 29 अप्रैल को रात में थाना स्याना पुलिस व स्वाट टीम की चिंगरावटी चौकी पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस की कार व बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई।
इस दौरान हुई फायरिंग में लूट में वांछित 2 अपराधी घायल हो गए जिसके अलावा एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस चेकिं कर रही थी कि तभी एक कार व एक बाइक पर सवार 03 व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिनको रुकने का इशारा किया गया तो बदमाश कार व बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे।
पुलिस व स्वाट टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कार व बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम बर्रा रोड पर अपनी गाड़ी मोड़ दी जिससे कार अनियन्त्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी।
इस पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये व एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
पढ़ें : बदायूं में युवक की गोली लगने से मौत, दूसरे भाई ने की आत्महत्या की कोशिश
गिरफ्तार/घायल बदमाशों की पहचान आदेश पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम चिरसी थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर (घायलावस्था) सतीश पुत्र नैपाल निवासी ग्राम बम्हेटा थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद (घायलावस्था) और पप्पू उर्फ परमवीर पुत्र राजवीर निवासी ग्राम मौहम्मदपुर खुडलिया थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ के रूप में हुई हैं।
घायल बदमाशों को उपचार हेतु सीएचसी स्याना में भर्ती कराया गया। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक व लूटी हुई कार बरामद हुई है। उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे/अपराधी हैं जो थाना स्याना पर दर्ज मुकदमों में लगातार वांछित चल रहे थे।