राज्यहेल्थ
Trending

देश में 81 फीसदी बढ़े कोरोना के केस, दिल्ली सहित जाने इन राज्यों का हाल 

दिल्ली में पिछले सात दिनो में दिल्ली में केस 3,626 से दोगुने से अधिक हो गए हैं. हरियाणा में  1,915 से 4,554 के साथ 2.4 गुना केस बढ़े है, जो चौथे स्थान पर है.

कोरोना महामारी के चलते मचे तांडव से पूरी दुनिया का बुरा हाल हो गया है. हालांकि इस वायरस का कहर थमने के बाद भी बीच-बीच में इस वायरस का संक्रमण रफ़्तार पकड़ कर डराने लगता है. वही देश में पिछले कई दिनों से कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलने लगा है और मौत की संख्या बढ़ने से लोग बुरी तरह खौफजदा हो गए है.

वही इस कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली कुछ दिनों में प्रमुख हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 7 दिन में दिल्ली में 7,664 नए केस मिले है जो नए मामलों में दूसरे स्थान पर हो गया है. इसके साथ ही इस अवधि में दिल्ली में 24  लोगों की मौत भी हो गयी है.

इस बारे में रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी से सटे राज्यों में भी कोरोना अब तेजी से फैलने लगा है.  एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में 9 से 15 अप्रैल तक कोरोना के 61,500 से अधिक नए केस मिले हैं जो उससे पिछले सात दिनों में मिले 34,011 केस से 81 फीसदी अधिक है.

ये पिछले साल अगस्त के बाद से सात दिन में सबसे अधिक है. इन सात दिनों में 113 लोगों की मौत हो गई जो 100 के आंकड़े से आगे निकल गए, जो पिछली अवधि के 67 मौतों से 70 प्रतिशत ज्यादा है.

पढ़ें : कोरोना : देश में 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 4,435 नए केस, 15 की मौत

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी से सटे  हरियाणा में 9 से 15 अप्रैल तक  4,554 नए केस मिले, जो देश में चौथा सबसे अधिक है. इसके बाद यूपी 3,332 केस के साथ  पांचवें स्थान पर है. इसी दौरान  राजस्थान में  चार गुना वृद्धि के साथ 14 लोगों की मौत हो गई है.

राजस्थान मौत के मामले में दिल्ली और महाराष्ट्र (19) के बाद सप्ताह के दौरान तीसरे पायदान पर है. बताते चले कि दिल्ली में पिछले सात दिनो में दिल्ली में केस 3,626 से दोगुने से अधिक हो गए हैं. हरियाणा में  1,915 से 4,554 के साथ 2.4 गुना केस बढ़े है, जो चौथे स्थान पर है.

वही यूपी में लगभग तीन गुना (1,170 से 3,332) केस बढ़े है. पिछले सात दिन में जिन राज्यों में 2,000 से अधिक नए केस मिले है, उनमे तमिलनाडु (3,052), कर्नाटक (2,253), गुजरात (2,341), हिमाचल प्रदेश (2,163) और राजस्थान (2,016) है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button