स्कूल चलो अभियान का सीएम योगी ने किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने इस दौरान शिक्षक मैनुअल और कलेंडर का भी विमोचन किया. उन्होंने निपुण आकलन में उत्तीर्ण बच्चों का भी सम्मान किया

प्रदेश सरकार द्वारा पिछले चार साल में स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस स्कूल लाने की मुहिम के तहत स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया और कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पुस्तकें भी दी.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान शिक्षक मैनुअल और कलेंडर का भी विमोचन किया. उन्होंने निपुण आकलन में उत्तीर्ण बच्चों का भी सम्मान किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक का दायित्व है- जो योग्य नहीं है, उसे योग्य बनाना. अगर आप कोई कमजोर बच्चे को योग्यता की श्रेणी में ला देते हैं तो यह आपकी उपलब्धि होगी.
अगर आपका बेहतरीन संवाद, रचनात्मक व सकारात्मक सहयोग उन बच्चों को प्राप्त होगा तो वह आजीवन आपका सम्मान करेंगे. सीएम ने इसके साथ ही ये जानकारी दी कि बेसिक व माध्यमिक शिक्षा में ही हमने 1.60 लाख शिक्षकों की नियुक्ति/तैनाती की है.
जनपद लखनऊ से 'स्कूल चलो अभियान-2023' तथा 'संचारी रोग नियंत्रण अभियान' का शुभारंभ करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/FCxN4bKHIj
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 1, 2023
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के अंतर्गत प्रदेश में कुल 1.56 लाख विद्यालयों में से 1.36 लाख विद्यालयों को अब तक हम बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ स्मार्ट क्लास से आच्छादित कर चुके हैं. प्रदेश में ‘स्कूल चलो अभियान’ का कार्यक्रम अगले एक महीने तक चलेगा और बेसिक शिक्षा परिषद NCERT का पाठ्यक्रम अपना रहा है.
सीएम के अनुसार मानव संपदा पोर्टल से शिक्षकों की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भी उपस्थिति दर्ज हो रही है. उन्होंने कहा कि निपुण भारत अभियान में बच्चों के प्रत्येक विद्यालय, प्रत्येक ब्लॉक व विकास खंड, प्रत्येक जनपद को ‘निपुण विद्यालय’, ‘निपुण जनपद’, ‘निपुण ब्लॉक’ घोषित करनी की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हुई है.
शिक्षक का दायित्व है- जो योग्य नहीं है, उसे योग्य बनाना।
अगर आप कोई कमजोर बच्चे को योग्यता की श्रेणी में ला देते हैं तो यह आपकी उपलब्धि होगी।
अगर आपका बेहतरीन संवाद, रचनात्मक व सकारात्मक सहयोग उन बच्चों को प्राप्त होगा तो वह आजीवन आपका सम्मान करेंगे: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/5Xh9yQ3P7m
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 1, 2023
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान एक साथ शुरू होने से प्रदेश का लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पांच करोड़ परिवार से संपर्क करके उन्हें सफाई और रोग नियंत्रण के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने आशावर्कर से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी.
पढ़ें : राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का धमाल
उन्होंने कहा कि यूपी के इस अभियान को मिली सराहना के बाद ये अभियान अब अब पूरे देश में चलेगा. इस अभियान में 10 विभाग लगाए गए हैं। सभी का समन्वय है। जापानी इंसेफलाइटिस का समापन हुआ है और अन्य बीमारियां भी कम हो रही हैं।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ये भी कहा कि पिछली सरकारों के चलते बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया था। आज 90 फीसदी से ज्यादा स्कूल कायाकल्प अभियान में बदल गए हैं। मांटेसरी स्कूल बदल गए हैं।