राज्य सरकार के कैलेंडर में चन्द्रशेखर हाफ मैराथन को शामिल करायेंगे : नीरज शेखर
राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के आवास पर हुई राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति की बैठक

बलिया। 19 अप्रैल को होने वाले चन्द्रशेखर हाफ मैराथन को लेकर रविवार को चन्द्रशेखर मैराथन समिति की तैयारी बैठक राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के आवास पर हुई। बैठक में मैराथन को भव्य और पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की गरिमा के अनुरूप कराने पर सहमति बनी। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के व्यक्तित्व के अनुरूप हो, इसके लिए प्रयास करना है। यह मैराथन जिले के गौरव को बढ़ाने वाला बने। इसके लिए जिले के हर नागरिक को आगे आना चाहिए। इस मैराथन को राज्य सरकार के कैलेंडर में शामिल कराने का प्रयास किया जाएगा।
श्री शेखर ने कहा कि मैं पूरा सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी भोजन के शौकीन थे। इसलिए सभी खिलाड़ियों की आवभगत बेहतरीन होनी चाहिए। ताकि बाहर से आने वाले खिलाड़ी जिले के बारे में अच्छा अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी।
पढ़ें : नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद रंग का दूध, देखने वालों की लगी भीड़
बैठक में समिति के सचिव उपेन्द्र सिंह ने मैराथन की रूपरेखा रखी। उन्होंने पूरे आयोजन में होने वाले खर्च, खिलाड़ियों की प्रतिभागिता व पचखोरा से वीर लोरिक स्टेडियम तक 21 किलोमीटर के मैराथन ट्रैक पर साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी तय की गई। इसके साथ ही रास्ते में पचखोरा, आसन, सुखपुरा, बोडिया, धरहरा, हनुमानगंज, जीराबस्ती व बहादुरपुर में लगने वाले रिफ्रेशमेंट बूथों की भी जिम्मेदारी समितियों को दी गई। वहीं, मैराथन दौड़ के लिए विभिन्न समितियों लेखा समिति, भोजन एवं आवास समिति, उद्घाटन समिति, समापन समारोह समिति, पथ संचलन समिति, पुरस्कार वितरण समिति में शामिल सदस्यों का परिचय हुआ।