उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय संकाय के 15 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 15 छात्र-छात्राओं का तीन कम्पनियों असमदिया टेक्नोलॉजीस, गीतांजलि होमस्टेट और जाइप इंडिया में कैंपस प्लेसमेंट हुआ।लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि बीसीए छात्रों के लिए आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में असमदिया टेक्नोलॉजीस कंपनी में 10 छात्र-छात्राओं अंकुर वर्मा, अनुपम वर्मा, जतिन यादव, नितेश यादव, रुश्दिया, श्रद्धा मिश्रा, आकर्षि रोहतगी, रोहन चौरसिया, जाह्नवी शर्मा और तान्या त्रिपाठी का चयन जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर अधिकतम 3.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर,

पढ़ें  : रोडवेज कर्मियों को मिली महंगाई भत्ते के भुगतान को मंजूरी

गीतांजलि होमस्टेट कम्पनी में बीटेक के दो छात्रों नवाजिश बेग और मोहित गंगवार का चयन 4.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज एवं एमसीए के दो छात्रों मुहम्मद अब्दुल्ला और कृतिका का चयन 5.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर एवं जाइप टेक इंडिया कम्पनी में एमसीए के छात्र शुभम गौतम का चयन पीएचपी डेवलपर ट्रेनी के पद पर चयन हुआ है। कंपनी ने छात्र को इंटर्नशिप के दौरान 14000 प्रति माह और उसके बाद अधिकतम 3.0 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज आफर किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button