
वर्तमान में कई अफ्रीकी देशो मे अराजकता चरम पर है. अब पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो से भी दुखद खबर आ रही है. यहाँ सीमावर्ती प्रांत यतेंगा के करमा गांव में सेना की वर्दी पहने अज्ञात लोगों ने हमलाकर 60 लोगों की हत्या कर दी जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.
जानकारी के अनुसार ये क्षेत्र अफ्रीकी देश माली और बुर्किना फासो की सीमा पर है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल बुर्किना फासो में सेना ने तख्तापलट किया है, किन्तु वह हिंसा पर लगाम नहीं लगा सकी है. वैसे 2012 में पड़ोसी देश माली से शुरू हुई अराजकता ने धीरे-धीरे बुर्किना फासो और नाइजर तक दस्तक दे दी है.
पढ़ें : बांग्लादेश के नये राष्ट्रपति बने मोहम्मद शहाबुद्दीन
फिलहाल बुर्किना फासो में भड़की हिंसा में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. बताते चले कि बुर्किना फासो में ये पहली असी ऐसी घटना नहीं हुई है.
यहाँ 15 अप्रैल को भी 40 लोगों की हत्या हुई थी जिसके बाद सरकार ने इसके लिए संदिग्ध जिहादियों को जिम्मेदार ठहराया था, इसके अलावा ह्यूमन राइट्स वॉच ने हाल ही में जानकारी दी थी कि 2022 के बाद से बुर्किना फासो में नागरिक समूहों पर सशस्त्र समूहों के हमले बढ़े है.