
गोंडा । यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने नंदनीनगर महाविद्यालय में मीडिया मुखातिब होते हुए। इस दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वाली लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं जिसके कर्ताधर्ता कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा है।
इसके साथ ही बृजभूषण शरण सिंह ने बिना नाम लिए एक उद्योगपति के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने उघोगपति से जान का खतरा बताते हुए कहा कि वो हजारों करोड़ का आदमी है, मुझे मरवा देगा।
बोले भाजपा सांसद- साजिश के कर्ताधर्ता है कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा
उन्होेने इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अब तक प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में न आने पर सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं अखिलेश यादव को बचपन से जानता हूं। यूपी के 80 प्रतिशत पहलवान समाजवादी विचारधारा के हैं और वो सभी मुझे नेताजी कहते हैं।
इसके साथ ही भाजपा सांसद ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर कहा कि प्रियंका को हुड्डा एंड कंपनी ने गुमराह किया है। प्रियंका गलतफहमी में हैं, यहां से वो चुनाव लड़कर देख लें सारी गफलत दूर हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस की बड़ी नेत्री प्रियंका वाड्रा को मेरी खुली चुनौती है कि कैसरगंज, गोंडा, श्रावस्ती या आसपास की किसी भी लोकसभा सीट से मेरे सामने चुनाव मैदान में आ जाये, उन्हें हकीकत खुद पता चल जाएगी।
पढ़ें : सांसद बृजभूषण शरण ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर दी सफाई
उन्होंने ये भी कहा कि अभी भी हरियाणा के 90 प्रतिशत पहलवानों व परिवार को कुश्ती संघ पर भरोसा हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन प्रदर्शन करने से न्याय नहीं मिलता है। इसके लिए पुलिस और कोर्ट का सहारा लेना पड़ता है और मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पुनिया ने चार महीनों तक आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की तलाशी। इससे जुड़े एक वॉयरल आडियो में साजिश की बात पता चल रही है।
उन्होंने पुनिया को आड़े हाथों लेते हुए उसकी हरकतों को अनुचित करार देते हुए कहा कि पुनिया ने नाबालिग लड़की को ‘मोटिवेट’ किया है। भाजपा सांसद के अनुसार बजरंग पुनिया के पास जिम्मा था कि वो ऐसी लड़की को तलाशे जो शिकायत कर सके।
चार महीने तक की गई पुनिया ने लड़की की तलाश की। फिर योजनाबद्ध तरीके से कहानी तैयार की गई है।
भाजपा सांसद ने बिना किसी का नाम लिए एक उद्योगपति को जिम्मेदार ठहराते हुए अपनी जान का खतरा बताया। उन्होंने कहा कि वो मुझे मरवा देगा।
उन्होंने कहा कि अगर मैने उस उद्योगपति का नाम लिया तो मेरी जान का खतरा हो जाएगा, वो हजारों करोड़ का आदमी है मुझे मरवा देगा । इसके साथ ही भाजपा सांसद ने ये भी कहा कि अभी दिल्ली पुलिस ने मुझसे संपर्क नहीं किया लेकिन जब भी बुलाएगी वहां जाने को तैयार हूं और पार्टी कहेगी तो इस्तीफा देने को भी तैयार हूं।
उन्होंने इसको अपना निजी मामला बताते हुए कहा कि इसमें भाजपा को न घसीटा जाय। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब खिलाड़ियों के हाथ में नहीं रही और ये लड़ाई अब राजनीतिक बन गई है जिसमे लोग राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं लेकिन जनता समर्थन नहीं दे रही है।