उत्तर प्रदेशराज्य
Trending

भाजपा मुझसे परेशान, मेरी लड़ाई किसी से नहीं : अजय श्रीवास्तव

प्रयागराज । नगर निकाय का चुनाव चल रहा है। सभी प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं। महापौर के लिए 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।जनता हमे महापौर बनाने के लिए अपना समर्थन दे रही है और भाजपा के लोग इससे परेशान दिख रहे हैं। मैं अपनी लड़ाई किसी से नहीं मानता हूं। प्रचार का समय बहुत कम मिला फिर शहर की पूरी जनता मेरे साथ खड़ी है।” उन्होंने महापौर चुने जाने के बाद अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई।

अजय श्रीवास्तव ने कहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है। हम साधारण परिवार से हैं। साफ सुथरी छवि लेकर चुनावी मैदान में हूं। यदि जनता का आशीर्वाद रहा तो शहर के विकास और सुंदरीकरण में कोई कसर नहीं छोडूंगा। स्वच्छता पर विशेष फोकस रहे। नगर निगम के उन नए वार्डों में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हैं।उन वार्डों की जनता को नगर निगम से मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

पढ़ें : महिला पहलवानों का धरना, सुप्रीम कोर्ट इस दिन करेगा सुनवाई

हाउस टैक्स, वाटर टैक्स को लेकर जो खामियां आने दिन देखने को मिलती है उसके निराकरण के लिए काम करेंगे। प्रयास होगा कि जनता को बिना भागदौड़ के उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले लोगों के साथ आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए अलग टीम बनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button