
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान पिछले काफी समय से विभिन्न आरोपों के चलते क़ानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे है. वही उनके बारे में सोमवार को बड़ी रिपोर्ट की मिली कि उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई है.
उसके बाद उन्हें आनन-फानन में सुबह तड़के तीन बजे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल सपा नेता की हालत स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है. वैसे इससे पहले भी कई बार आजम खान की तबीयत ख़राब हो चुकी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
पढ़ें : देश में 81 फीसदी बढ़े कोरोना के केस, दिल्ली सहित जाने इन राज्यों का हाल
रिपोर्ट के अनुसार आजम खान जेल में रहने के दौरान कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हो गए थे. रामपुर से लोकसभा सांसद रह चुके सपा नेता आजम खान की हेट स्पीच मामले में कोर्ट द्वारा सजा मिलने के बाद सदस्यता भी जा चुकी है जिसे आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.