
लखनऊ । एक अप्रैल से नगर पालिका प्रसाशन औरैया की ओर से वाहन स्टैंडों का ठेका उठाया गया है। रविवार को शुल्क लिये जाने के लिए ई-रिक्शा व आटो चालकों को रसीद दी गई। इससे खफा होकर वाहन चालकों ने शहर के प्रमुख मार्गो पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। जाम लगने से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।
पढ़ें : पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को लोहे के राड से पीटकर की हत्या , गिरफ्तार
डीएम प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव के निर्देष पर वाहनों का ठेका उठाया गया है। जिसमें 25 रूपये तक शुल्क निर्धारित किया गया। प्रषासन से इस निर्णय से खफा वाहन चालकों ने रविवार की सुबह मां मंगला काली चौराहा, जेसीज चौराहा व जिला अस्पताल के सामने जाम लगा दिया। जाम लगने से लोगों यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक वाहन चालकों को समझाते रहे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे।