
महराजगंज । जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के महदेवा बसडीला गांव में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग लक्ष्मीपुर व कोल्हुई पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व कोल्हुई पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों के अथक सहयोग से रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ कर जंगल मे ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार अजगर को देखते ही गांव में हड़कंप मच गया।
पढ़ें : गन्ने के खेत में अज्ञात महिला का सड़ा गला शव मिलने से मचा हडकंप
देखते ही देखते काफी लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद वन विभाग के रेंज आफिस लक्ष्मीपुर को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंची टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल की ओर ले गई । महदेवां बसडीला गांव में अजगर के दिखने पर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना व वन विभाग की टीम को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ा।