उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य
Trending

आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 फरार

पुलिस ने मौके से चार लाख 45 हजार 550 रुपये नगद, 10 लैपटॉप, 1 वाईफाई, 10 मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।

कासगंज। जनपद कासगंज में इन दोनों आईपीएल सट्टे का कारोबार जोरों पर चल रहा है इसी के चलते आज एसओजी व कासगंज पुलिस टीम ने सदर कोतवली क्षेत्र छापामार कार्रवाई कर चार आईपीएल सटोरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से चार लाख 45 हजार 550 रुपये नगद, 10 लैपटॉप, 1 वाईफाई, 10 मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।आपको बता दें कि कासगंज जनपद आईपीएल सट्टा का कारोबार बहुत ही बड़े स्तर पर होता है।

इसके तार आसपास क्षेत्र से लेकर दिल्ली- मुंबई तक जुड़े हुए हैं। प्रेस वार्ता कर एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि बीत कई दिनों से कासगंज में आईपीएल सट्टे की खबर मिल गई थी। इसी के चलते बीती देर रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मौहल्ला जयजयराम स्थित गली जुलाहन में मोहम्मद सादिक उर्फ गुड्डू के मकान में सटोरिये इकट्ठे है और मौहम्मद सादिक उर्फ गुड्डू अपने साथियों के साथ IPL का सट्टा कराकर उक्त मकान को जुआ/सट्टा के अड्डे के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

सूचना पर थाना कासगंज व एसओजी टीम की संयुक्त छापामारा कार्यवाही करते हुए IPL मैच पर सट्टा लगाते मौहम्मद साहिद उर्फ गुड्डू पुत्र सद्दीक, मुईनिद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन, वसीम अकरम पुत्र अबरार अहमद व अभय कुमार माहेश्वरी पुत्र सुभाष चन्द्र को धर दबोचा, वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए आशु गुप्ता उर्फ महाकाल पुत्र कुंवरपाल व दीपक मराठा पुत्र योगेन्द्र कुमार व प्रशान्त रजौरिया पुत्र किशन रजौरिया व नीरज गुप्ता व मोनू महेश्वरी मौके से फरार हो गए वहीं पुलिस ने मौके से कुल 4,45,550 रुपए नकद, 3 रजिस्टर, 12 सादा कागज, 1 लेपटाप 2 केल्कुलेटर, 10 मोबाईल, 1 वाइफाई, 10 कलम व सट्टा खेलने का अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button