उत्तर प्रदेशराज्यरेलवे
Trending

मरम्मत कार्य के कारण 23 ट्रेनें रद,16 ट्रेनों के मार्ग बदले, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

12583 लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस 9 व 11 अप्रैल को निरस्त रहेगी। जबकि 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल तक रद रहेगी। तो 15119 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

लखनऊ। मुरादाबाद डिवीजन के रायसुआ-बन्थरा स्टेशन के बीच ट्रैफिक ब्लाक के कारण करीब 23 ट्रेनों को निरस्त कर दिया।
ट्रेनों के निरस्तीकरण की जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 7 से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। तो 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल तक रद रहेगी। इसी क्रम में तो 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। वहीं 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल तक रद रहेगी।

12583 लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एक्सप्रेस 9 व 11 अप्रैल को निरस्त रहेगी। जबकि 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल तक रद रहेगी। तो 15119 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। इसी क्रम में 14511 प्रयागराज संगम-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 9 से 12 अप्रैल तक रद रहेगी। 15127 वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 8 से 11 अप्र्र्र्र्र्र्रैल तक रद रहेगी। वहीं 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

12369 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 8 से 10 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। 12327 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 7 व 11 अप्रैल को निरस्त रहेगी। 4369 रायचुगहारी-बरेली एक्सप्रेस 8 से 13 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। तो 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। जबकि 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस9 से 12 अप्रैल तक रद रहेगी। 12584 आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस 9 एवं 11 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसी तरह 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस 9 से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। जबकि 15120 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस 9 से 12 अप्रैल तक रद रहेगी।

14512 सहारनपुर-प्रयागराज संगम नौचंदी एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल तक रद रहेगी। तो 15128 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस 9 से 12 अप्रैल तक रद रहेगी। तो 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 9 से 13 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। जबकि 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल तक रद रहेगी। 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। वहीं 4380 बरेली-रायचुगनारी ट्रेन 7 से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

वहीं जिन गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन किये गये हैं उनमें 15073 सिंगरौली-टनकपुर 8 एवं 11 अप्रैल को वाया शाहजहांपुर, पीलीभीत होकर जायेगी। तो 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 7, 9 एवं 10 अप्रैल को शाहजहांपुर, पीलीभीत होकर चलेगी। 12209 कानपुर-काठगोदाम एक्सप्रेस 11 अप्रैल को शाहजहांपुर-पीलीभीत होकर चलेगी।

तो 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 9 एवं 10 अप्रैल को शाहजहांपुर-पीलीभीत होकर चलेगी। 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल तक लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद होकर चलेगी। तो 13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद होकर चलेगी। 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 10 एवं 12 अप्रैल को पीलीभीत, शाहजहांपुर होकर चलेगी। 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस 8, 9 एवं 11 अप्रैल को पीलीभीत, शाहजहांपुर होकर संचालित होगी।

पढ़ें : यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह व पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का हुआ तलाक

12210 काठगोदाम-कानपुर 10 अप्रैल को भोजीपुरा, पीलीभीत, शाहजहांपुर होकर चलेगी। 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस 10 एवं 11 अप्रैल को भोजीपुरा, पीलीभीत, शाहजहांपुर होकर चलेगी। 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल तक गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होकर चलेगी। 13258 आनंदप् विहार-दानापुर एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल तक गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होकर चलेगी। 15654 जम्मूतवी-गोवहाटी एक्सप्रेस 7 अप्रैल को सहारनपुर, मेरठ सिटी, खुर्जा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होकर चलेगी।

जबकि 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस 8 अप्रैल को सहारनपुर, मेरठ सिटी, खुर्जा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होकर चलेगी। तो 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 11 अप्रैल को सहारनपुर, मेरठ सिटी, खुर्जा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होकर चलेगी। 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस 9 एवं 10 अप्रैल को सहारनपुर, मेरठ सिटी, खुर्जा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होकर चलेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button