खेल
Trending

महिला प्रीमियर लीग : मुंबई इंडियंस पहली चैंपियन 

मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (एमपीएल) के पहले सीजन की ट्रॉफी दिल्ली कैपिटल्स को बेहद रोमांचक मैच में सात विकेट से हराकर जीत ली

मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (एमपीएल) के पहले सीजन की ट्रॉफी दिल्ली कैपिटल्स को बेहद रोमांचक मैच में सात विकेट से हराकर जीत ली है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इस फाइनल मैच में दिल्ली द्वारा जीत के लिए दिए गए 132 रन का लक्ष्य मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते पा लिया था.

मुंबई की जीत में नेट साइवर-ब्रंट का खास कमाल रहा. मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाये.  दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में उनके तीन बल्लेबाज 38 रन पर ही  पवेलियन लौट गए.

पढ़ें : विश्व का पहला क्रिकेट थीम ड्रोन शो, आइपीएल के रंग में रंगा लखनऊ का आसमान

टीम के 10 ओवर में तीन विकेट पर 68 रन ही रहे. फिर  राधा यादव और शिखा पांडे ने मोर्चा संभालते हुए 24 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की तूफानी साझेदारी की.  राधा ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं शिखा ने 17 गेंदों पर 27 रन अहम योगदान दिया.

  • 12-1 (शैफाली वर्मा 1.3 ओवर)
  • 12-2 (एलिस कैप्सी 1.5 ओवर)
  • 35-3 (जेमिमा रोड्रिग्स 4.2 ओवर)
  • 73-4 (मैरिजैन कैप 10.3 ओवर)
  • 74-5 (मेग लैनिंग 11.4 ओवर)
  • 75-6 (अरुंधति रेड्डी 12.6 ओवर)
  • 75-7 (जेस जोनासेन 13.2 ओवर)
  • 79-8 (मिन्नु मणि 15.4 ओवर)
  • 79-9 (तानिया भाटिया 15.6 ओवर)

एमपीएल अवार्ड्स

  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: हीली मैथ्यूज
  • पर्पल कैप: हीली मैथ्यूज कैच
  • ऑफ द सीजन अवॉर्ड: हरमनप्रीत कौर
  • ऑरेन्ज कैप: मेग लैनिंग
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर: यास्तिका भाटिया

महिला प्रीमियर लीग 2023 : एक नजर

  • सर्वाधिक रन- मेग लैनिंग (345)
  • उच्चतम औसत- नेट साइवर-ब्रंट (66.4)
  • उच्चतम स्ट्राइक रेट- शेफाली वर्मा (185.29)
  • उच्चतम स्कोर- सोफी डिवाइन 99 रन vs गुजरात जायंट्स
  • सर्वाधिक छक्के- शेफाली वर्मा (13), सोफी डिवाइन (13)
  • सर्वाधिक विकेट- हेले मैथ्यूज (16), सोफी एक्लेस्टोन (16)
  • सर्वश्रेष्ठ आंकड़े- मारिजाने कैप (5/15) vs गुजरात जायंट्स

दोनों टीमों का अंतिम एकादश

  • दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिगुएज, मैरिजेन कैप्प, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडेय,  तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, मिन्नु मनी
  • मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान),  यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैट स्काइवर-ब्रंट, एमिला केर, पूजा वस्त्राकर, एसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंटिमैनी कैलिटा, साइका इशाक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button