
केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप), लखनऊ में औषधीय एवं सगंध पौधों में हो रहे नित नए शोध एवं विकास कार्यों से किसानों को तो लाभ हो ही रहा है और इस क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को भी अपने करियर को सँवारने के भी अवसर मिल रहे हैं.
इसी क्रम मे सीएसआईआर – सीमैप के द्वारा आज महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालयए मोतीहारी, बिहार के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौता पत्र पर डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी (निदेशक, सीएसआईआर – सीमैप) व महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालयए मोतिहारी के कुलपति, प्रोफ़ेसर आनंद प्रकाश ने हस्ताक्षर किए.
इस समझौता पत्र के अंतर्गत दोनों संस्थानों के शोध छात्रों को औषधीय एवं सगंध पौधों के अनुसंधान क्षेत्र मे भविष्य बनाने के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. दोनों संस्थानों मे होने वाले नित नए विकासों से शोध छात्र परिचित होंगे.
पढ़ें : योगी कैबिनेट में नई खेल नीति को मंजूरी के साथ 21 प्रस्तावों पर मुहर
इस समझौते के तहत दोनों संस्थानों के M.Sc./M.Phil./JRF/SRF/Ph.D. students/Faculty/Scientists दोनों संस्थानों मे उपलब्ध उपकरणों का उपयोग कर सकेंगे. सीएसआईआर – सीमैप इसके साथ महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालयए मोतीहारीए बिहार के छात्रों को लघु अवधि के लिए प्रशिक्षण भी देगा.
इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिक डॉ.आरके श्रीवास्तव, डॉ. प्रेमा जी.वसुदेव, अनिल कुमार, प्रशासनिक अधिकारी तथा महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी, बिहार से प्रोफ़ेसर बृजेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे.