राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान की संसद में किसने की आलोचना
राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल जैसे सीनियर नेताओं ने उनकी जमकर आलोचना की. इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कहा कि सभी को निंदा करनी चाहिए

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में भारत में लोकतंत्र खत्म होने की बात बोलते हुए यहाँ तक कह डाला कि संसद में विपक्ष के माइक बंद कर दिए जाते है.
उनके इस बयान के चलते भारतीय राजनीति में मचे हड़कंप के बीच बीजेपी उनकी लगातार आलोचना कर रही है. दूसरी ओर पीएम मोदी ने भी कल राहुल गांधी की खूब आलोचना की थी. वही राहुल गांधी के इस बयान की आज संसद में आलोचना के साथ लंदन में भारत को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही गई.
इस दौरान राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल जैसे सीनियर नेताओं ने उनकी जमकर आलोचना की. इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कहा कि सभी को निंदा करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्य निंदा करे और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने को कहा जाए.
राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला. पीयूष गोयल ने कहा कि एक प्रमुख विपक्षी नेता विदेश जाते हैं और भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं, उन्होंने भारत और संसद के लोगों का अपमान किया है.
उन्होंने कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और सांसद संसद में बोल सकते हैं. राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए. हमारी मांग है हैं कि राहुल गांधी संसद आएं और देश की जनता और सदन से माफी मांगें.
दूसरी ओर पीयूष गोयल ने राज्यसभा में बोला कि ‘विपक्ष का एक बड़ा नेता विदेश जाता है और भारत के लोकतंत्र पर हमला करता है. उस नेता ने भारत और संसद का अपमान किया है. वह भारत की संसद, मीडिया, न्यायपालिका और सेना पर आरोप लगाते हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को राहुल की आलोचना करते हुए कहा कहा था कि भारत न केवल सबसे बड़ा लोकतंत्र है बल्कि लोकतंत्र की जननी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए और कुछ लोग लगातार भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे है.
मोदी ने यहाँ तक कहा कि कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने’ का सपना देख रही है जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने और गरीबों के जीवन को आसान बनाने में व्यस्त हैं.