उत्तर प्रदेशराज्यविडियो
Trending

हमने बदली यूपी की सूरत, माफियाओं की जगह अब महोत्सवों से पहचान : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की जनता के सामने पेश किया भाजपा सरकार की छह साल की उपलब्धियों का ब्यौरा

जिस उत्तरप्रदेश के बारे मे लोग अलग राय रखते थे वो प्रदेश आज केंद्र की 44 योजनाओ मे नंबर एक है. वही  माफियाओं के लिए जाने जाने वाले प्रदेश की पहचान अब अब महोत्सवों के चलते है.

ये बात प्रदेश के के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर  प्रदेश की जनता के सामने भाजपा सरकार की छह साल की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कही.  मुख्यमंत्री ने ये कहा कि  पिछले छह साल में  प्रदेश में रोजगार और निवेश के लिए माहौल तैयार हुआ है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का  एक साल पूरा

सरकारी नौकरियों में जातिवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद खत्म हुआ है. सरकारी योजनाओं का लाभ देने में न तो जातिवाद होता है और न ही भ्रष्टाचार और सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश छह साल पहले हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होने और परिवारवाद के कारण जाना जाता था पर अब यूपी की नई छवि देश और दुनिया के सामने है. इसके लिए हमने यूपी में पुलिस सुधार लागू करते हुए सात पुलिस कमिश्नरेट बनाने के साथ तहसील के स्तर पर फायर ब्रिगेड बनाये.

इसके साथ हर जिले में पुलिस के लिए बैरक और साइबर थाने बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ये भी कहा कि हमने छह साल में प्रदेश को लेकर लोगों की धारणा बदली है. अब यूपी की पहचान उपद्रवियों की जगह उत्सवों से है.

अब प्रदेश माफियाओं की जगह महोत्सव के कारण जाना जाता है.  हमने नया यूपी बनाया है और छह साल पहले कहा जाता था कि यूपी में  विकास नहीं हो सकता लेकिन  आज प्रदेश विकास की दौड़ में पहले स्थान पर है.

Photo credit : @cmoffice up

मुख्यमंत्री योगी के अनुसार प्रदेश  में विकास को गति देने के लिए एक्सप्रेस वे  बनाये जा रहे है और  गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण 2025 तक पूरा होगा. आने वाले  दो साल  में यूपी  पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का पहला प्रदेश होगा जिसमें तीन अभी एक्टिव है.  प्रदेश में गांव-गांव में सड़के बेहतर हो रही है.

इसके साथ पांच शहरों में मेट्रो चल रही है और नवंबर-दिसंबर से आगरा में भी मेट्रो सेवा शुरू  होगी. मुख्यमंत्री योगी के अनुसार डबल इंजन की सरकार के चलते  प्रदेश में स्थिरता है  और जिलों में पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी का कार्यकाल पूरा हो रहा  हैं.

शासन प्रशासन में स्थिरता का लाभ जनता को मिल रहा है. आज इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रदेश पहले स्थान पर है.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार प्रदेश में हाल ही में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में प्रदेश में निवेश के लिए 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए.

ईज आफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश दूसरे स्थान पर है. हमने प्रदेश के लोगों की आय को दोगुना की.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार छह साल में यूपी को लेकर देश में धारणा बदली है. अब प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है जबकि पहले संदेह की नजरों से देखा जाता था.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पुस्तिका का भी विमोचन किया जिसमें प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख है.  इस पुस्तिका  का  अलग-अलग जिलों में मंत्रियों ने भी विमोचन किया है.

पढ़ें : राज्यों के विकास में ही देश का विकास निहित है: प्रधानमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button