
अहमदाबाद। अपने दोहरे शतक से चूके दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (186) ने अक्षर पटेल (79) के साथ अहम साझेदारी की जिससे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में रविवार को 91 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली.
उनकी इस पारी से मैच भारत की पकड़ में आता दिख रहा है. अब मैच के पांचवें दिन दिन भारतीय गेंदबाज चल गए तो कंगारुओं को हार मिल सकती है. इस मैच में विराट ने अपना शतक का सूखा खत्म करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 40 महीने बाद सैकड़ा जड़ा. उन्होंने 364 गेंद पर 15 चौकों की सहायता से 186 रन की पारी खेली.
इससे पहले विराट कोहली ने 22 नवंबर 2019 को बंगलादेश के खिलाफ कोलकाता में शतक जड़ा था लेकिन आज अहमदाबाद टेस्ट में बीमार होने के बावजूद उन्होंने कमाल दिखाया. वही अक्षर ने कोहली का साथ देते हुए 113 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों के साथ 79 रन की अहम पारी खेली.
दोनों ने मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया था. वही सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर ने तेजी दिखाई. उस समय टीम इंडिया 87 रन से पीछे थी. हालांकि भारत के अंतिम तीन विकेट सिर्फ 16 रन के अंदर गिर गये और पूरी टीम 571 रन पर ऑलआउट हो गयी.
पढ़ें : आईपीएल से आउट हुई थी ये 5 टीमें, इस टीम ने जीती थी ट्रॉफी
दूसरी ओर चोटिल उस्मान ख्वाजा की जगह ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत हेड के साथ कुह्नेमन ने की. कुह्नेमन को स्टंप्स से एक ओवर पहले जीवनदान भी मिला
जब अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर भरत उनका कैच नहीं पकड़ सके। कुह्नेमन ने इसके बाद दो गेंदें और खेलीं. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन रन बना लिया था.