उत्तर प्रदेशक्राइम
Trending

उमेश पाल हत्याकांड : हत्यारोपियों के घर पर चला बुलडोजर

प्रयागराज में जफर नाम के शख्स के अवैध मकान पर बुलडोजर चल रहा है. जानकारी के अनुसार अतीक अहमद का परिवार इसमे किराए पर रहता था. इस मकान की क़ीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है

प्रयागराज. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर संदीप निषाद की हत्या से उत्तर प्रदेश हिल गया था. हालांकि इन अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रवैया अपनाया. अब इस मामले में हत्याकांड के आरोपियों की अवैध संपत्ति के खिलाफ बाबा का बुलडोजर गरजने लगा है.

ताजा रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी. इसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड मामले में वांछितों की अवैध सम्पति मिट्टी में मिलना प्रारम्भ हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार .प्रयागराज में जफर नाम के शख्स के अवैध मकान पर बुलडोजर चल रहा है.

जानकारी के अनुसार अतीक अहमद का परिवार इसमे किराए पर रहता था. इस मकान की क़ीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है, इस दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण के दस्ते के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी भी रही.

पढ़े : आजमगढ़ के शहीद सिपाही के पिता से DGP ने फ़ोन पर की बात

जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाना क्षेत्र में आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी है क्योंकि आरोपी हत्याकांड के के बाद यही छिपे थे.

वही उमेश पाल हत्याकांड में अभी एक आरोपी अरबाज एनकाउंटर में ढेर हो चुका है, जबकि दूसरे आरोपी सदाकत खान की पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी के बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दूसरी ओर गौरतलब है कि पुलिस की 10 टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

ये भी चर्चा चल रही है कि अतीक अहमद का बेटा असद कोर्ट में सरेंडर करना चाहता है. वही इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बड़ी टिप्पणी में सपा को राजनीति का अपराधीकरण करने वाली पार्टी कह दिया.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव माफियाओं, गुंडों, अपराधियों के सरदार हैं और अभी आगे और भी फोटो आएंगे. उन्होंने कहा कि अब आप यह कह कर बच नहीं सकते सोशल मीडिया का जमाना है. इसके साथ ही केशव मौर्य ने ये भी कहा कि अपराधियों की तुलना आंदोलनकारियों से ना करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button