
बहराइच। जिले के रानीपुर इलाके में दो युवकों ने दो किशोरियों को अगवा कर लिया। किशोरियों के अगवा होने की जानकारी मिलने के बाद पूरे गाँव मे हड़कंप मच गया, देखते ही देखते मामला काफी तनावपूर्ण हो गया है
मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर इलाके के जिगनिया महिपाल गांव की दो नाबालिग किशोरियों को उसी गांव के 2 युवकों ने अगवा कर लिया और गाड़ी से लेकर फरार हो गये।लापता हुई किशोरियों के परिजनों ने बताया कि दोनों नाबालिग किशोरियां घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गयी थीं तभी उसी गाँव के दो दबंग युवक इम्तियाज एवं छोटू ने दोनों को जबरन अगवा कर लिया और गाड़ी के लेकर फरार हो गये।
पढ़े : वाराणसी जेल से फरार राजू सिंह को एसटीएफ ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा
मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के सभी आला अधिकरियों ने जिगनिया गाँव जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और शीघ्र ही दोनों किशोरियों को बरामद कर लेने का विश्वास दिलाया।
किशोरियों के लापता होने के बाद से गाँव मे तनाव का माहौल है चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा है लिहाजा गाँव मे बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स लगा दी गयी है। विशेष समुदाय के द्वारा दो किशोरियों को अगवा किये जाने के गाँव में अजीब सा सन्नाटा है और आरोपी का पूरा परिवार घर छोड़ कर फरार है।अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है और शीघ्र ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।