मनोरंजन
Trending

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इसलिए हुई निराश, पढ़ें रिपोर्ट

उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाने का फैसला लिया लेकिन काफी कोशिश के बाद सफलता नहीं मिलने से वो निराश हो चुकी है

टीवी की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से अपना सफ़र शुरू किया था. वही कई मशहूर टीवी शो में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाना शुरू किया और कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू के बाद ‘बागी 3’ में भी भूमिका निभाई.

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाने का फैसला लिया लेकिन काफी कोशिश के बाद सफलता नहीं मिलने से वो निराश हो चुकी है. दरअसल अंकिता लोखंडे ने अपना एक्टिंग करियर पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ से किया था. इस शो में उन्होंने अर्चना का किरदार निभाया था जिससे घर-घर में उनकी पहचान बन गयी थी.

प्रतीकात्मक फोटो : साभार सोशल मीडिया

उन्होंने ‘एक थी नायक’, ‘झलक दिखला जा 4’ और ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ समेत कई शो में काम करने के बाद 2 बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

इससे पहले अंकिता लोखंडे ने अपनी निराशा ऐसे जाहिर की कि जहां ये लगेगा कि मेरे काम को सम्मान मिल रहा है. मैं वहां काम करूंगी. अंकिता लोखंडे के अनुसार उन्होंने ‘मणिकर्णिका’ के बाद काम पाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन उन्हें काम ही नहीं नहीं मिल रहा है.

अंकिता लोखंडे द्वारा बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के अनुसार कभी मेरे पास बहुत स्क्रिप्ट आ रही है और मैं उन्हें छोड़ रही हूं. बाहर का मार्केट अलग है.

प्रतीकात्मक फोटो : साभार सोशल मीडिया

अंकिता लोखंडे के अनुसार मैं लोगों के पास नहीं जा सकती और उनकी चापलूसी करूं और काम मांगू. मुझसे ऐसा नहीं हो सकता है. मुझे जो भी मिल रहा है मैं उसे पूरे दिल के साथ कर रही हूं. मैं काम मांगने के लिए लोगों के पास नहीं जा सकती. दरअसल लोगों के पास इतना समय ही नहीं है कि लोगों की प्रतिभा को महत्व दिया जा सके.

पढ़ें : भारत की झोली में दो ऑस्कर अवॉर्ड, पीएम से लेकर पूरे देश को गर्व का एहसास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button