दुनियामनोरंजन
Trending

ऑस्‍कर में बुलंद हुआ तिरंगा, “नाटू-नाटू” गाने को ओरिजिनल सांग कैटेग‍िरी अवार्ड

जोरदार डांस परफॉर्मेंस पर गाने को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हुए राजामौली

न‍िर्देशक राजामौली की ऐतिहासिक फ‍िल्‍म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू को हाल ही में कई अवार्ड मिले है. अब इस गाने ने तब इतिहास रच दिया जब इस गाने को प्रतिष्ठित ऑस्‍कर अवॉर्ड की ट्रॉफी से नवाजा गया. इस गाने को बेस्‍ट ऑर‍िजनल अवार्ड मिला है जो इसलिए हर भारतीय के लिए गौरव का पल बन गया है.

दरअसल ‘आरआरआर’ पहली ऐसी भारतीय फीचर फिल्‍म है जिसके गाने ‘नाटू-नाटू’ को ओरिजिनल सांग कैटेग‍िरी में ऑस्‍कर अवॉर्ड मिला है. वही फिल्म के बेस्ट ओरिजिनल सांग कैटेगरी में जीतने से पहले इस गाने पर जोरदार डांस परफॉर्मेंस भी दी गयी.

95वें अकादमी अवॉर्ड समरोह में इस दौरान निर्देशक राजामौली भी डॉल्बी थिएटर में थे. वही फिल्म आरआरआर की स्टार कास्ट भी अवॉर्ड शो में मौजूद थी.वही परफॉर्मेंस के बाद एसएस राजामौली ने अपनी कुर्सी से उठ कर सीटी बजाई. उन्होंने भी बाकी ऑडियंस की तरह हूटिंग करते हुए जोरदार तालियां बजाईं.

‘नाटू-नाटू’ ने 95वें अकादमी अवॉर्ड में 15 गानों को पछाड़ा

फोटो : साभार अकादमी अवॉर्ड

इस दौरान इस गाने को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. नाटू-नाटू की इस सफलता के पीछे के शाहकार एम एम कीरावनी स्‍टेज पर ये पुरस्‍कार लेने पहुंचे. ‘नाटू-नाटू’ ने 95वें अकादमी अवॉर्ड में 15 गानों को पछाड़ा है. इससे पहले इस गाने को 80वें गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड्स में भी बेस्‍ट ऑरिजनल सांग कैटेग‍िरी में अवॉर्ड मिला था.

वही अवार्ड लेने स्‍टेज पर पहुंचे म्‍यूज‍िक कंपोजर कीरवानी ने कहा,‘मैं कारपेंटरों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं और आज मेरे हाथ में ऑस्‍कर्स है.’ म्‍यूज‍िक कंपोजर ने गाने के तौर पर गुनगुनाते हुए कहा, ‘मेरे द‍िमाग में बस एक ही बात थी, और ये राजामौली और मेरे परिवार के द‍िमाग में भी था आरआरआर को जीतना ही होगा.

फोटो : साभार अकादमी अवॉर्ड

ये हर भारतीय के ल‍िए गौरव की बात होगी. इसे हमें दुनिया में सबसे ऊंचे पायदान पर बैठाना ही होगा. इस दौरान दीपिका पादुकोण बतौर प्रिजेंटर पहुंची थीं जो ऑडियंस के बीच बैठी थीं. कीरावानी की यह बात सुनकर दीपिका पादुकोण इमोशनल होती नजर आईं.

वैसे म्‍यूज‍िक कंपोजर एमएम कीरवानी फिल्‍म ‘मगधीरा’ और ‘बाहुबली 2’ के लिए भी ह‍िट साउंडट्रैक के लिए पुरस्‍कार जीत चुके हैं. कीरवानी को भारत सरकार पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्‍मान‍ित कर चुकी है.

फोटो : साभार अकादमी अवॉर्ड

बताते चले कि ‘नाटू-नाटू’ गाना सुनने में भले ही मस्‍तीभरा लगे लेकिन असल में ये एक आजादी का गीत है. इस गाने में कमजोर कौम के लोग नाचते-नाचते व‍िदेशी ताकतों को ये एहसास द‍िलाते हैं कि उनका क‍िला भी ध्‍वस्‍त हो सकता है और उन्‍हें भी पराजय म‍िल सकती है. न‍िर्देशक राजामौली की आरआरआर 2022 की बेहतरीन फिल्‍मों में रही है.

पढ़ें : फिल्म आरआरआर : नाटू-नाटू गाने का ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए नामांकन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button