खेलविडियो
Trending

नेटफ्लिक्स की इस डॉक्यूमेंट्री से फिर याद आयेंगे मैच फिक्सिंग के दाग

डॉक्यूमेंट्री रिलीज की जानकारी पर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी चेन्नई

आईपीएलके इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अब तक चार बार चैंपियन रही है. ये सभी ट्रॉफी टीम को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिली हैं.

इस फ्रेंचाइजी पर फिक्सिंग का दाग भी लगा है, इस टीम पर को मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी की गतिविधियों के चलते लगे प्रतिबंध के कारण चेन्नई साल 2016 और 2017 में लीग से बाहर रही थी. हालांकि फिक्सिंग का जिन्न एक बार फिर बाहर आता दिख रहा है.

“कैच आउट: क्राइम, करप्शन, क्रिकेट” डॉक्यूमेंट्री 17 मार्च को होगी रिलीज

दरअसल नेटफ्लिक्स द्वारा 9 मार्च 2023 को क्रिकेट मैच फिक्सिंग कांड से संबंधित एक डाक्यूमेंट्री रिलीज की घोषणा की गई है. यह डॉक्यूमेंट्री 17 मार्च को रिलीज होगी जिसका टाइटल है- “कैच आउट: क्राइम, करप्शन, क्रिकेट” ये डॉक्यूमेंट्री 1990 और 2000 के दशक में हुए मैच फिक्सिंग के कुख्यात घोटालों पर आधारित है.

मेकर्स से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस डॉक्यूमेंट्री में कई ऐसे नए राज खुलेंगे, जो आज तक दबे हुए है. वैसे क्रिकेट में भ्रष्टाचार के पर्दाफाश से उस समय पूरा देश हिल गया था. मैच फिक्सिंग में उस समय अंडरवर्ल्ड माफिया और आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का भी हाथ दिखा था.

उससे पहले दाऊद इब्राहिम के बॉलीवुड कनेक्शन से फिल्म इंडस्ट्री खोखली हो गयी थी. वैसे इस देश में सिनेमा और क्रिकेट का बहुत बड़ा सम्मान है. यहाँ ये भी बता दिया जाए कि भारत में क्रिकेट को खेल से ज्यादा धर्म बताया जाता है.

दूसरी ओर कई फिल्मी सितारे अपने फैंस को आहत कर चुके है तो क्रिकेट में भ्रष्टाचार से भी फैंस का विश्वास डगमगा गया था. वैसे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के लिए आईपीएल में फिक्सिंग को भूलना आसान नहीं होगा. बात अगर नेटफ्लिक्स की इस डॉक्युमेंट्री की करे तो इसमें दाऊद इब्राहिम के क्रिकेट संपर्कों से भी पर्दा उठ सकता है.

डॉक्यूमेंट्री के रिलीज हुए ट्रेलर में मैच फिक्सिंग में सबसे ज्यादा बदनाम हुए दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हैंसी क्रोन्ये भी दिखे हैं, जिनकी रहस्यमयी विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. वैसे डॉक्यूमेंट्री के टीजर में किसी भारतीय क्रिकेटर का चेहरा नहीं है.

क्रिकेट की छवि को साल 2000 से शुरू हुई मैच फिक्सिंग के घोटालों और आरोपों के कारण काफी धक्का लगा है. वही नेटफ्लिक्स की इस डॉक्यूमेंट्री  के बारे में सुनकर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए और एक बार चेन्नई टीम को ट्रोल करने लगे.

हालांकि साल 2013 में फिक्सिंग के आरोपों के चलते चेन्नई ने प्रतिबंध के बाद टीम ने वापसी भी की लेकिन क्रिकेट फैंस अभी भी टीम को ट्रोल करते रहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2013 में, चेन्नई ने फाइनल में मुंबई को हराया था और फाइनल के दिन, स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गुरुनाथ मयप्पन हुए थे.

मयप्पन को सभी क्रिकेट मैचों से आजीवन प्रतिबंध भी किया गया था, दूसरी ओर चेन्नई के साथ राजस्थान फ्रेंचाइजी पर भी को भी दो साल का बैन लगा था. वही राजस्थान नके मालिक राज कुंद्रा पर भी बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी क्रिकेट मैचों के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा था.

पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया की ख़राब शुरुआत लेकिन चौथा टेस्ट इसलिए बन गया ख़ास 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button