
1990 बैच के आईएएस को जल्द प्रमोशन की सौगात मिल सकती है, इस बारे में रिपोर्ट के अनुसार योगी सरकार ने प्रमोशन संबंधी प्रस्ताव भेज दिया है.
इसके चलते 1990 बैच के 10 आईएएस अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण, अनीता सिंह, हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी, रजनीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार,दीपक कुमार,सुधीर बोवड़े,अर्चना अग्रवाल सुधीर गर्ग अपर मुख्य सचिव (एसीएस) बनेंगे.
पढ़ें : समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई
हालांकि इसके लिए सभी को 3 साल का इंतजार भी करना पड़ा. दरअसल इससे पहले 1989 बैच के आईएएस का प्रमोशन जून 2020 में हुआ था, तब से 1990 के प्रमोशन में कई दिक्कते हुई थी. अब 1990 बैच के प्रमोशन की अड़चनों को अब दूर कर लिया गया हैं।
ये आईएएस अब होंगे एसीएस
- नितिन रमेश गोकर्ण
- अनीता सिंह
- हिमांशु कुमार
- कल्पना अवस्थी
- रजनीश गुप्ता
- जितेंद्र कुमार
- दीपक कुमार
- सुधीर बोवड़े
- अर्चना अग्रवाल