होली पर दो दिन प्रदेश में होगी निर्वाध विद्युत आपूर्ति
नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी फाल्ट होने पर तत्काल शिकायत को दूर किया जाय। होली के अवसर पर सात मार्च की शाम छह बजे से 09 मार्च को सुबह सात बजे तक निर्बाध बिजली सप्लाई मिलेगी।

लखनऊ। होली के त्यौहार पर प्रदेश को निर्वाध बिजली आपूर्ति देने के लिए यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने निर्देश जारी कर कहा है कि गांव से लेकर शहर तक बिजली उपभोक्ता को भरपूर बिजली मिलना चाहिए। निर्देश के मुताबिक 7 और 8 तारीख को रात दिन बिजली आपूर्ति बहाल होगी। इसके लिए मुख्य अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक को नोडल अधिकारी बनया गया है।
नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी फाल्ट होने पर तत्काल शिकायत को दूर किया जाय। होली के अवसर पर सात मार्च की शाम छह बजे से 09 मार्च को सुबह सात बजे तक निर्बाध बिजली सप्लाई मिलेगी। मध्यांचल विद्युत निगम के एमडी भवानी सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने, बिजली के तार टूटने व केबल फाल्ट होने पर उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत कर सकते हैं।
पढ़े : राउंड ग्लास पंजाब पर 3-0 की जीत से हॉकी हरियाणा विजेता
इसके अलावा लेसा सिस गोमती के मुख्य अभियंता 9415901415 और लेसा ट्रांसगोमती के मुख्य अभियंता के मोबाइल नंबर 9415901286 पर भी संपर्क कर सकते हैं। जिससे फाल्ट दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की जा सकें। उपकेंद्रों पर स्पेशल गैंग की व्यवस्था की गई है। हर गैंग में चार कर्मचारी तैनात रहेंगे।
बिजली के तार व ट्रांसफार्मर दूर करें होलिका दहन
लेसा ने होलिका समितियों से बिजली के तार व ट्रांसफार्मर से दूर होलिका दहन की अपील की है। मुख्य अभियंता ;ट्रांस गोमतीद्ध अनिल तिवारी ने बताया कि होलिका दहन के लिए ऐसा स्थान चुने जिसके आसपास बिजली की लाइनें व ट्रांसफार्मर व अन्य कोई उपकरण नहीं हो। होलिका दहन के दौरान आग के संपर्क में आने से ट्रांसफार्मर में आग व बिजली के तार टूट सकते हैं।
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिशासी अभियंताओं को होलिका समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बनाने का निर्देश दिए। गौरतलब है कि पिछले साल होली में आलमबाग में बिजली के तारों में आग लग गई थी। जिससे पांच घंटे बिजली सप्लाई बाधित थी।