उत्तर प्रदेश
Trending

दिव्यांग भरण-पोषण की अनुदान राशि में जल्द होगी बढ़ोतरी, प्रस्ताव तैयार

पुनर्वास विश्वविद्यालय के मंच से दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने किया एलान

लखनऊ। यूपी सरकार दिव्यांगजन को बड़ा तोहफा देने जा रही है। दिव्यांगजनों के भरण-पोषण अनुदान राशि में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके लिए जल्द प्रस्ताव पारित किया जायेगा। साथ ही प्रदेश में दिव्यांग सशक्त,स्वाभिमानी को भी बढ़ावा दिया जायेगा।

राजधानी स्थित पुनर्वास विश्वविद्यालय में शनिवार को हुए एक कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन का सशक्तीकरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

प्रत्येक दिव्यांग सशक्त, स्वाभिमानी और समर्थ बने, इसके लिये केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश के दिव्यांगजनो के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया जा रहा है।

दिव्यांगजनों के भरण-पोषण हेतु दिव्यांग पेंशन की अनुदान राशि 300 रूपये से बढ़ाकर 1000 रूपये की गयी है। भविष्य में दिव्यांग भरण-पोषण की अनुदान राशि 1500 रूपये किये जाने का प्रस्ताव है।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022-23 के बजट में 32.50 करोड़ रूपये दिव्यांगजों के मोटर राइज्ड ट्राई साइकिल के लिये आंवटित किये गये है। जिससे लगभग 8 हजार दिव्यांगजों की यात्रा को सुगम बनाया जा सकेगा।

पढ़ें : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अपने छह सहयोगियों के साथ गिरफ्तार, कल तक इंटरनेट सेवा बंद

उन्होने कहा कि दिव्यांगजों को शादी अनुदान के तहत 35 हजार रूपये दिये जाते है। इसमें शादी रजिस्ट्रेशन कराने में दिव्यांगजनों को हो रही परेशानी को देखते हुये अनुदान के लिये शादी रजिस्ट्रेशन की शर्त को हटा दिया गया है।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने डा शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय लखनऊ में 296 दिव्यांगजनों को 462 सहायक उपकरण वितरित किये। सहायक उपकरणों में 70 मोटरराइज्ड ट्राई साइकिल, 27 ट्राइसाइकिल,10 बैसाखी, 23 व्हील चेयर, 56 स्मार्टकेन, 56 ब्रेल किट, 200 श्रवण यंत्र तथा 20 एम.आर. किट का वितरण किया गया।

उन्होने कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी कराने वाले श्रवण बाधित बच्चों से मुलाकात की। जनपद लखनऊ में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6 बच्चों का तथा अब तक कुल 37 बच्चों को कॉक्लियर इम्प्लान्ट लगाया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button