बसों में हो पर्याप्त साफ-सफाई : दयाशंकर सिंह
मंत्री के अनुसार यात्रियों से भी बस के अन्दर साफ-सफाई का फीडबैक लिया जायेगा। यात्रियों के फीडबैक के आधार पर अधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा।

लखनऊ। त्यौहार पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि साधारण बस में गंदगी नही होना चाहिए। प्रतिदिन डिपों के अन्दर से बस को बाहर निकालने से पहले अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि बस में ठीक से साफ- सफाई हुई है कि नही। ऐसा नही करने पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
मंत्री स्वयं सड़क पर बस रोककर बसों की साफ-सफाई का औचक निरिक्षण कर रहे है। उन्होंने कहा कि कब किसी बस को कहा पर जांच लिया जायेगा। यह किसी को भी नही पता होगा। मंत्री के अनुसार यात्रियों से भी बस के अन्दर साफ-सफाई का फीडबैक लिया जायेगा। यात्रियों के फीडबैक के आधार पर अधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा।
पढ़े : होली पर दो दिन प्रदेश में होगी निर्वाध विद्युत आपूर्ति
लखनऊ परिवहन निगम के क्षेत्रिय प्रबंधक ने बताया कि पहले से ज्यादा बसों की सफाई हो रही है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई करोना के कारण भी पहले से ज्यादा होती है और आगे भी होती रहेगी। उन्होंने कहा कि बस के अन्दर किसी प्रकार की गंदगी मिलने पर जरुरी कार्यवाही किया जायेगा।