उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

प्लाट पर कब्जा मांगने पहुंचे बुजुर्ग को मिला थप्पड़

एलडीए में ओएसडी डी के सिंह पर थप्पड़ मारने का आरोप

लखनऊ। एलडीए से आंवटित अपने प्लाट पर कब्जा पाने के लिए मुकेश शर्मा एलडीए कार्यालय की सीढिय़ां चढ़ते-चढ़ते बूढ़े हो गए हैं। लेकिन उन्हें प्लाट पर कब्जा नही मिला। न्याय पाने के लिए गुरुवार को मुकेश शर्मा एलडीए में लगी जनता अदालत पहुँचे तो उन्हें एलडीए के विशेष कार्याधिकारी डी के सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। शुरू में बड़े आराम से बात हो रही थी। लेकिन धीरे-धीरे बातचीत तू-तू मैं- मैं पर आ गयी। आरोप है कि इसी बीच ओएसडी डीके सिंह ने बुजुर्ग मुकेश शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया।

आरोप है कि उसकी पिटाई के दौरान उनका चश्मा टूट कर छिटक कर दूर जा गिरा। वही आंख के पास चोट भी आ गयी है। जनता अदालत में पहुँचे फरियादियो के सामने एक अधिकारी के फरियादी को थप्पड़ मारने का मामला होने पर हंगामा खडा हो गया। कई संगठन व आंवटी भी मुकेश शर्मा के पक्ष में खड़े हो गये। जिसके चलते मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। हंगामा, बवाल व थप्पड़ काण्ड के बाद मौके पर एलडीए वीसी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी पहुंचे।

पढ़े : बाराबंकी : दो पक्षों के मामूली विवाद में चले हांथगोले

जहां उन्होंने बुजुर्ग की बात सुनी इस बीच ओएसडी डीके सिंह मौके से चले गए। वही लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्ग भी उनसे बदसलूकी कर रहा था। इस मामले में मौके पर तैनात गोमतीनगर पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर लेकर डीके सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। बुजुर्ग का आरोप है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से उसका लगातार उत्पीडऩ हो रहा है और आज उसकी पिटाई करने के साथ साथ उसे धक्का देकर भगाने का कार्य किया गया है। चोट भी आयी है और चश्मा भी टूट गया है।

एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बुजुर्ग को न्याय का आश्वासन दिया है। वहीं, एलडीए के ओएसडी डीके सिंह ने कहा कि उन्होंने न तो धक्का दिया और न ही थप्पड़ मारा। बुजुर्ग पहले भी अवैध कब्जे व निर्माण की कई शिकायतें लेकर आए थे। जिनका तुरंत कराया गया। उनके मकान का विवाद चल रहा है। गुरुवार को फिर शिकायत लेकर आए थे। उन्हें दिखाया गया कि उनके पूर्व के मामले में कार्रवाई हुई है। नयी शिकायत पर भी कार्रवाई होगी। इस पर वह भड़क गये। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें शांत कराया। इसके बाद में उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने उन्हें अलग से अपने चेंबर में बैठा कर उनकी समस्याएं सुनी।

समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट
इस मामले पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि लखनऊ समेत यूपी के समस्त विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार और गुंडई का अड्डा बन चुके हैं। मुख्यमंत्री के विभाग में बुजुर्ग को थप्पड़ मारकर शर्मनाक गुंडाराज और भ्रष्टाचार चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button