क्राइमराज्यविडियो
Trending

हाईकोर्ट ने कहा-पंजाब पुलिस की कहानी पर नहीं किया जा सकता भरोसा

वायरल वीडियो में दिखा ऐसे पुलिस को चकमा देकर भागा अमृतपाल सिंह

भारत में वारिस पंजाब दे संगठन के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के बाद से खालिस्तान समर्थक विदेशों में प्रदर्शन कर रहे है. हालांकि इस बीच उस कट्टरपंथी की तलाश जोर-शोर से जारी है और पंजाब पुलिस कई कोशिश के बाद भी अमृतपाल तक नहीं पहुंच सकी है.

दूसरी ओर इस मामले में एक बड़े अपडेट में हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि 80 हजार पुलिस वाले क्या कर रहे थे?

इस बीच ये कहा ये जा रहा है कि अमृतपाल बड़ी आसानी से पुलिस को चकमा देकर गाड़ी बदली और फिर मौका देखकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि हम उसे जल्द पकड़ लेंगे.

इस बीच एक वीडियो आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो कितनी आसानी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

फोटो : साभार सोशल मीडिया

इस सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अमृतपाल अपनी मर्सिडीज़ कार से जालंधर के शाहकोट में उतरा और शाहकोट में उसने एक सहयोगी की Breeza कार में सवार होकर कपड़े बदले. वो अपना चोला उतारने के बाद पैंट शर्ट पहन वहां से दो मोटरसाइकिलों से अपने तीन सहयोगियों के साथ भाग गया.

पढ़ें : अमृतपाल सिंह की तलाश जारी, गिरफ्तारी पर सामने आई बड़ी जानकारी

पढ़ें : इंजीनियरिंग छोड़ शुरू की काजू प्रोसेसिंग यूनिट लेकिन आसान नहीं था ये सफ़र 

दूसरी ओर इस घटना के बाद पंजाब में भी खासा तनाव है और खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह को लेकर अटकलों का दौर जारी है, पहले रविवार को कहा गया था कि पुलिस ने खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह को अपनी हिरासत में ले लिया है.

फिर कहा गया कि वो अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में अभियान चला रही है. पंजाब पुलिस इस मामले में न तो पुष्टि कर रही है और न ही इनकार किया कि अमृतपाल सिंह पकड़ा गया था या नहीं.

इस मामले में पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में जानकारी दी कि अमृतपाल अभी फरार है. इसके बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई कि 80 हजार पुलिस वाले क्या कर रहे थे?

सुनवाई के दौरान जस्टिस एनएस शेखावत ने कहा कि अगर वह इतनी सुरक्षा के बीच भाग निकला, तो यह खुफिया विफलता है. वह पूरे हथियार के साथ काफिले में जा रहा था.

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई में टिप्पणी की कि पंजाब सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल है. वही जस्टिस एनएस शेखावत ने पूछा कि अमृतपाल सिंह पर एनएसए क्यों लगाया गया है

कोर्ट ने आगे कहा कि पकडऩे के लिए ऑपरेशन चलाया गया लेकिन फिर भी अमृतपाल फरार हो गया। वहीं सभी लोग गिरफ्तार हुए थे तो वो कैसे फरार हुआ. कोर्ट के अनुसार पुलिस जो कहानी बता रही उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button