तेजस्वी यादव की पत्नी अस्पताल में भर्ती, आज सीबीआई के सामने नहीं होंगे पेश
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी को करनी है पूछताछ

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले की जांच की आंच के चलते लालू प्रसाद यादव का परिवार अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के राडार पर है. इसी मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भेजा है.
सीबीआई ने आज तेजस्वी यादव को आगे की पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि इस बारे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी यादव आज को आज सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे. उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी के खराब स्वास्थ्य और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है.
पढ़ें : जमीन के बदले नौकरी घोटाला : अब ईडी एक्शन में, 15 ठिकानों पर की छापेमारी
जानकारी के अनुसार पत्नी के बेहोश हो जाने के बाद तेजस्वी अस्पताल जाने के चलते पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे. हालांकि तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी आवास में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है और ये ऑपरेशन पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से जारी है.
इससे पहले ईडी ने इसी मामले में शुक्रवार को धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में बिहार के कई शहरों एवं कई अन्य जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार छापों में 53 लाख रुपये नगद, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम स्वर्ण और सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरात जब्त हुआ है.