धर्मराज्य
Trending

स्विगी ने मंदिर परिसर में नॉन वेज डिलीवरी न करने पर युवा को नौकरी से हटाया

दिल्ली के मरघट बाबा प्राचीन हनुमान हनुमान मंदिर का मामला, युवा को मंदिर की ओर से किया गया सम्मानित

दिल्ली में मंदिर परिसर मेंनॉन वेज की डिलीवरी देने से मना करने वाले डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल को फ़ूड डिलीवरी कंपनी स्विगी द्वारा हटाने पर विरोध बढ़ता जा रहा है. दरअसल पिछले हफ्ते मंदिर के बाहर लगी एक कचौड़ी की दुकान की ओर से स्विगी से मटन कोरमा और खमीरी रोटी का ऑनलाइन ऑर्डर किया गया.

हालांकि आर्डर लेकर आये डिलीवरी ब्वॉय ने मंदिर परिसर पर उसने अंदर डिलीवरी देने से इंकार कर दिया जिसके चलते उसे नौकरी से हटा दिया गया.उस कचौड़ी वाले की दुकान पुरानी दिल्ली में कश्मीरी गेट स्थित मरघट बाबा प्राचीन हनुमान हनुमान मंदिर के परिसर के अंदर थी.

वही इस घटना के बाद सचिन पांचाल को मंगलवार को  मंदिर परिसर में सम्मानित किया गया. दूसरी ओर इस मामले से खासे आक्रोशित दिखे लोगों के विरोध के चलते मंगलवार को कचौड़ी की दुकान बंद करवा दी गयी. वही घटना की शिकायत पुलिस को भी की गई है और इस शिकायत पर कार्रवाई का इंतजार है.

पढ़ें : बिहार : जद (यू) से अलग होने वाले उपेंद्र कुशवाहा को वाई + कैटेगरी की सुरक्षा 

इस बारे में मंदिर के पंडित वैभव शर्मा ने डिलीवरी ब्वॉय सचिन पांचाल को सम्मानित करने की जानकारी दी. युवक ने पिछले हफ्ते  मंदिर परिसर के एक दुकानदार की तरफ से किए ऑर्डर को सभी को जानकारी दी और हिंदू संगठनों समेत जनता ने दुकानदार को जमकर लताड़ा.

पंडित वैभव शर्मा  के अनुसार  इस सच्चाई को सामने लाने की हिम्मत करने वाले युवक को हमने सम्मानित किया गया. उसने अपनी नौकरी की चिंता किये बिना रात के वक्त जोखिम लिया, इसलिए उसे सम्मानित किया गया.

उन्होंने कहा कि समाज के कई अग्रणी लोगों ने युवक को नौकरी देने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि इस युवक को नौकरी देने के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button