आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बंद की सुनवाई
सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट मंजूर, अखिलेश यादव व प्रतीक यादव सहित यादव कुनबे को मिली राहत

आय से अधिक संपत्ति मामले में सपा मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ चल रहे केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट मंजूर करते हुए सुनवाई बंद कर दी. इस मामले में अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव भी आरोपित थे. इसे यादव कुनबे के लिए एक तरह से राहत के तौर पर भी देखा जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट ने सोमवार को याचिकाकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी की याचिका पर सुनवाई की. अपनी याचिका में विश्वनाथ चतुर्वेदी ने बताया था कि सीबीआई ने अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि मार्च 2007 में कोर्ट ने जांच का आदेश दिया था.
पढ़ें : मंदी की आहट, एक हफ्ते के अंदर ही अमेरिका के दो बैंक ढेर
इससे पहले दिसंबर 2022 में हुई सुनवाई में यादव परिवार की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने मामले की सुनवाई बंद करने की मांग करते हुए कहा था कि साल 2019 में सीबीआई हलफनामा दाखिल कर कह चुकी है कि केस की जांच वो बंद कर चुकी है. अब मामले में कुछ नहीं बचा है.
हालांकि, तब कोर्ट ने कहा था कि मुलायम सिंह का निधन हो गया है लेकिनअन्य परिजनों के खिलाफ जांच जारी रहेगी, लेकिन अब कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ जांच बंद किए जाने से जुड़ी सीबीआई की रिपोर्ट की एक कॉपी की मांग वाली याचिकाकर्ता की याचिका खारिज कर दी.