सुधीर आनंद को माता-पिता से विरासत में मिले है सेवा संस्कार
विजयश्री फाउंडेशन- प्रसादम सेवा के माध्यम से की असाध्य रोगों से पीड़ित निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा

लखनऊ. अपने जन्मदिन की खुशियां मनाने के लिए लोग कई तरीकों का सहारा लेते है. हालांकि इससे इतर कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिनको अपनी ख़ुशी दूसरों के साथ साझा करके सच्चे सुख की प्राप्ति होती है. ऐसे ही एक महान विभूति है व्यवसायी सुधीर आनंद जी.
इन्होंने आज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में पहुंच कर अपने जन्मदिन पर सेवा की जोत जलाई. यहाँ इन्होंने विजयश्री फाउंडेशन- प्रसादम सेवा के माध्यम से असाध्य रोगों से पीड़ित निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा से नर सेवा नारायण सेवा के विचार को सार्थक किया.
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अपने जन्मदिन पर जलाई सेवा की जोत
सुधीर आनंद जी ने जन्मदिन पर भोजन सेवा के अपने विचार के बारे में बताया कि सेवा ही परम धर्म है और दूसरों की सेवा करने में ही अच्छी खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह इस पुनीत कार्य में सहभागी बन नर सेवा नारायण सेवा विचार को बढ़ाने की बड़ी पहल का साझेदार बन कर काफी खुशी मिली है.
सुधीर आनंद जी के अनुसार ये सेवा संस्कार उन्हें उनके माता-पिता से विरासत में मिले है और हमें नि:शक्त व असहायों की सेवा से सच्ची ख़ुशी मिलती है. हमें हमारे स्कूल में हमारे गुरुजनों ने भी यही शिक्षा दी है. वही सुधीर आनंद की इस पहल में उनके साथ प्रतीक काकाजी और अनुभव आनंद भी साझीदार बने.
इन दोनों ने भी भोजन सेवा के बारे में अपने विचार जाहिर करते हुए कहा कि प्रसादम सेवा यज्ञ में राशन की आहुति प्रदान करने से मिली संतुष्टि से हमें अनमोल खुशी का एहसास हुआ है. मैं जब भी समय मिले इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने को तैयार हूं.
बताते चले कि जीवन में सबसे बड़ी सेवा है मानव सेवा. फूडमैन विशाल सिंह ने 15 साल पहले इसी विचार के साथ मानव सेवा के मिशन की शुरुआत की थी. उन्होंने शुरुआत में केजीएमयू में प्रसादम सेवा के माध्यम से नि:शक्त जनो की सेवा शुरू की.
वो पिछले 15 साल से विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के माध्यम से शहर के विभिन्न अस्पतालों में जरूरतमंद तीमारदारों की निःशुल्क भोजन सेवा का काम कर रहे है जिसके चलते उन्हें फ़ूडमैन की उपाधि मिली.
पढ़ें : लोहिया संस्थान में तीमारदारों की भोजन सेवा कर स्व.एस.पी.सिंह जी को दी श्रद्धांजलि
कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दोरान फूडमैन विशाल सिंह द्वारा राहत एवं आपदा आयुक्त कार्यालय, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, यूपी रोडवेज, आयुष विभाग नगर निगम के साथ मिलकर साढे़ सात लाख से से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई थी,.
इसी के साथ महामारी की दूसरी लहर में जिला प्रशासन ने डीआरडीओ अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल, हज हाउस कोविड-19 हस्पताल में तीमारदारों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी सुरक्षा कर्मचारी आदि की निःशुल्क भोजन सेवा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई.